भोपालमध्यप्रदेशराज्य

ईंटखेड़ी थाना पुलिस ने चंद घंटे में किया लूट की घटना का पर्दाफाश

भोपाल। जिला भोपाल देहात के पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. नीरज चौरसिया एवं एसडीओपी ईटखेडी सुश्री मंजू चौहान के मार्गदर्शन में गंभीर अपराधो पर त्वरित कार्यवाही हेतु एवं अपराध निकाल हेतु विशेष टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी ईंटखेडी द्वारा थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई।

थाना प्रभारी दुर्जनसिंह बरकड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला इस प्रकार है कि दिनांक 03.052024 को फरियादी नरेन्द्र मीणा पिता श्री रामस्वरूप मीणा उम्र 33 साल निवासी म.नं. 2444 पीपल चौराहा करोंद कला बैरसिया रोड थाना निशातपुरा भोपाल मो. नं. 79759715 ने अपने साथियों अमित जाट व विपिन शर्मा, नरेन्द्र गुर्जर, आकाश सैनी तथा मोनू शर्मा के साथ थाने में उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मै उपरोक्त लिखाये पते पर निवास करता हूँ तथा रेत, गिट्टी का डम्फर चलाता हूँ। कि दिनांक 08/05/24 के रात करीबन 03/30 बजे की बात है मे लाग्बाखेटा ब्रिज के पास साहू जी के बिल्टिंग के सागने मेरे साथी अमित जाट व विपिन शर्मा, नरेन्द्र गुर्जर, आकाश सैनी तथा मोनू शर्मा के साथ खड़े होकर रूपयों की गिनती कर रहा था कि इतने में एक ब्लैक रंग की एक्टिवा गाडी में दो लड़के आये। जिनमें से एक लडका सफेद टी-शर्ट पहने था और दूसरा लडका काले रंग का कुर्ता पहने था जिसके बड़े-बड़े बाल थे, दोनों की उम्र करीबन 25-30 साल के बीच थी तथा एक मोटर साईकित स्पलेंडर पुराने माडत की जिसमें दो तड़के बैठे थे जो लड़का मोटर साइकल चला रहा था वह मोटा तगड़ा सफेद रंग की टी शर्ट पहने उम्र करीब 25-26 साल तथा दूसरा लडका जो मेहंदी रंग का कुर्ता पहना उम्र करीबन 25-26 साल था। मेरे पास आये और एक्टिता में बैठा लडका जो काला कुर्ता पहना था उसने मुझे चाकू से मेरे बाये हाथ के पंजे के उपर मारा जिससे चोट लगकर खून निकलने लगा और मेरे पास हाथ में रखे 80 हजार रूपये वही गिर गये जिन्हें उठाकर वह काला कुर्तावाला लड़का एवं उसके अन्य तीन साथी मोटर साईकिल व एक्टिवा से भाग गये, मेरे साथी जो मेरे साथ खड़े थे मेरे साथ मारपीट करते देख डर के कारण वहां से भाग गये थे फिर मुझें मोनू शर्मा ईलाज के लिये लीलावती अस्पताल ले गया था, जहां मैने अपना ईलाज कराया, उन चारों लड़‌कों को सामने आने पर पहचान कि रिपोर्ट पर अपराध कमाँक 187/24 धारा 394 भादवि का कायम कर विवेचना ने लिया गया। प्रकरण गंभीर होने से घटनास्थल पर श्री प्रमोद सिन्हा (पुलिस अधीक्षक देहात), डॉ. नीरज चौरसिया (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), सुश्री मंजू चौहान एसडीओपी ईटखेडी, सुश्री प्रिया सिंधी एसडीओपी बिलखिरिया तत्काल मौके पर पहुंचे तथा प्रथक प्रथक टीमें गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्यों का संकलन किया गया। साथ ही सायबर टीम की सहायता से तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीव्ही सिर्विलेस से प्राप्त फुटेज के आधार पर मामला संदिग्ध पाया जाने से फरियादी नरेन्द मीणा एवं साक्षीगणों से विस्तृत तकनीकी तौर पर पूछताछ करने पर पाया गया फरियादी नरेन्द मीणा अपने साथियों के साथ खड़ा था जहाँ एवं एविटवा गाडी का मोटर साईकिल वालो से एक्सीडेन्ट हो गया तथा विवाद होने लगा फरियादी नरेन्द मीणा अपने साथियों के साथ बीच बचाव करने गया तो अज्ञात एक्टिवा गाडी के चालक ने फरियादी को धारदार चीज से बाँध हाथ की गदेली पर चोट पहुंचाई जिससे खून निकलने लगा उक्त मारने वाले अज्ञात व्यक्ति एवं उसके साथियो को सबक सिखाने के लिये फरियादी नरेन्द मीणा व उसके दोस्तो द्वारा लूट की मनगढंत कहानी पुलिस को सुनाई ताकि उन लोगो को पुलिस सबक सिखाये ।

पुलिस टीम -प्रकरण की सफलता में थाना प्रभारी ईटखेडी दुर्जन सिह बरकडे, उनि विजय भाटी, सउनि राजकुमार उईके, , सउनि रईस खान, सउनि शेर सिह, प्र.आर 1270 सतीश जाट, प्र.आर 2825 सुन्दरलाल अहिरवार, प्र. आर 2410 गिरीश राठौर, प्र. आर 267 अरविन्द जाट, प्र.आर 2237 मुश्ताक खान (सायबर शाखा), प्र.आर 541‌ योगेश मिश्रा (सायबर शाखा), पाईवेट ड्रायवर अमित चौहान का सराहनीय योगदान रहा।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button