भोपाल। लोकसभा चुनाव आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुये नगरीय क्षेत्र भोपाल मे अपराधों की रोकथाम एवं संपत्ति संबधी अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया था। जिसको लेकर अयोध्या नगर थाना पुलिस ने सघन अपराधियों की निगरानी के तहत 2 शातिर नकबजन एवं लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त दिशा निर्देशो के पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्रीमति श्रद्धा तिवारी एवं अति.पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व मे गठित टीम ने 02 शातिर नकबजनो से एक नकबजनी का मशरूका, दो चोरी की मो.सा. व 11 चोरी/लूट के मोबाईल सहित कुल 14 घटनाओं का खुलासा करते हुये लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये का मशरूका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण– मुखबिर की सूचना पर क्यून मेरी स्कूल के सामने ग्राउण्ड अयोध्या एक्सटेंशन अयोध्या नगर भोपाल पहुचे जहां दो लडके एक बिना नम्बर की यमाहा मोटर सायकल व एक सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी क्र.MP09 UE 4318 पर बैठे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया जिनसे उनका नाम पता पूछा गया जिन्होने अपना नाम सुमित जाटव पिता नर्मदा प्रसाद जाटव उम्र-20 साल नि. झुग्गी न. 44 बी सेक्टर 100 क्वाटर थाना पिपलानी भोपाल तथा निखिल शर्मा पिता दिनेश शर्मा उम्र-26 साल नि. म.न. 139 डी-3 नियर राम लीला ग्राउण्ड पिपलानी भोपाल का होना बताया । निखिल शर्मा से उसके हाथ मे रखे हुये मोबाईल के बारे मे पूछताछ की गई जिसने कोई विल का होना नही बताया जिससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह मोबाईल रियलमी का उसने 10-15 दिन पहले मीनाल गेट 02 के सामने से लाल बस मे से एक व्यक्ति की जेब से ( अप.क्र 185/24 धारा 379 भादवि फरियादी दीपेश कुमार अहिरवार से) चोरी किया था मेरे साथ मेरा दोस्त सुमित जाटव भी था बाद निखिल की जामा तलासी ली गई तो उसके पेन्ट की जेब से एक और पोको कंपनी का मोबाईल मिला जिसके बारे मे उससे पूछताछ की गई जिसने अयोध्यानगर चौराहा के पास से ( अप.क्र 181/24 धारा 379 भादवि, फरियादी अरविंद कुमार से)
चोरी करना बताया जिनसे मोटर साईकिल व स्कूटी एक्टिवा क्र.MP09UE4318 के बारे मे पूछताछ करने पर करोल बाग कालोनी थाना बाँणगंगा इन्दौर से चोरी करना बताया बाद स्कूटी की डिग्गी की तलासी ली गई तो स्कूटी की डिग्गी से INFINIX कंपनी का एक मोबाईल, TECHNO कंपनी का एक मोबाईल, REALME कंपनी के तीन मोबाईल, VIVO कपंनी का एक मोबाईल, MOTOROLA कंपनी का एक मोबाईल, एक REDMI कंपनी का एक मोबाईल व APPLE कंपनी का एक I-PHONE मिले इन मोबाईलो के बारे मे दोनो से पूछा गया जिन्होने इंदौर से 03 मोबाइल तथा भोपाल की अलग अलग जगह से 08 मोबाइल चोरी/छीनना बताया । इसके बाद पुलिस अभिरक्षा में अन्य प्रकरण के बारे में पुछताछ पर आरोपियों नें देढ माह पहले पूजा कान्वेंट स्कूल के पीछे अयोध्यानगर में एक नकबजनी (अप.क्र.128/24 धारा 457,380 भादवि मे फरियादी नाम श्रीमति उर्मिला गुर्जर के घर से दिनांक 09.03.2024 को) कारित करना स्वीकार कर उसमें चोरी किये सोने चांदी के आभूषण बरामद कराया । इस तरह दोनो आरोपियों से कुल 14 घटनाओं का खुलाशा कर लगभग कुल 4,50,000/- रुपये का मसरुका बरामद किया गया।
बरामद माल का विवरण – एक नकबजनी में सोने की नाक की बडी लौंग-04 नग, चांदी पायल-04 जोडी, चांदी के कंगन -02 जोडे, 02 मो.सा. (01 एक्टिवा, 01 यामहा SZRR-150) व चोरी/लूट के 11 स्मार्टफोन मोबाईल कुल 14 घटनाओं का मशरूका लगभग कुल 4,50,000/- रुपये
आरोपी – 1. सुमित जाटव पिता नर्मदा प्रसाद जाटव उम्र-20 साल नि. झुग्गी न. 44 बी सेक्टर 100 क्वाटर थाना पिपलानी भोपाल
शिक्षा- 8वी
व्यवसाय- पेंटर/पुताई का काम
आपराधिक रिकार्ड-
01- अप.क्र. 857/22 धारा 380, 454 भादवि थाना पिपलानी भोपाल
02.- अप.क्र. 02/23 धारा 294, 323, 34,427,440,506 भादवि थाना पिपलानी
03.- अप.क्र. 435/23 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना पिपलानी
04.- अप.क्र. 530/23 धारा 392, 34 भादवि थाना पिपलानी
05.- अप.क्र. 614/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना पिपलानी
06.- अप.क्र. 226/22 धारा 381 भादवि थाना हबीबगंज भोपाल
07.- अप.क्र. 128/24 धारा 457, 380 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
08.- अप.क्र. 181/24 धारा 379 भादवि थाना अयोध्यानगर
09.- अप.क्र. 185/24 धारा 379 भादवि थाना अयोध्यानगर
2.निखिल शर्मा पिता दिनेश शर्मा उम्र-26 साल नि. म.न. 139 डी-3 नियर राम लीला ग्राउण्ड पिपलानी भोपाल
शिक्षा- बीकॉम
व्यवसाय- पूर्व में प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था।
आपराधिक रिकार्ड-
01.- अप.क्र. 613/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना पिपलानी भोपाल
02.- अप.क्र. 435/23 धारा 294,323,506,34 भादवि पिपलानी
03. अप.क्र. 128/24 धारा 457, 380 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
04.- अप.क्र. 181/24 धारा 379 भादवि थाना अयोध्यानगर
05.- अप.क्र. 185/24 धारा 379 भादवि थाना अयोध्यानगर
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी श्री महेश लिल्हारे, उनि. सुदील देशमुख, प्रआऱ 1177 अमित व्यास, प्रआर.3178 बृजेश सिंह, प्रआर.315 संतोष परवारी प्रआर.860 मनीष मिश्रा प्रआर.2638 सुदीप राजपूत ,प्रआर.154 सुनील राय,आर.654 फिरोज खान, आर.2115 मनोज जाट, आर.1055 प्रदीप दामले , आर.3615 राजेन्द्र साहू , की सराहनीय भूमिका रही ।