गैजेट्स

गेस्ट मोड कैसे चालू करें

 आज के समय में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है. लगभग सभी लोग आज कल स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए भी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. स्मार्टफोन में लोगों को पर्सनल डेटा भी होता है, जिसमें फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शामिल हो सकते हैं. लेकिन, कभी कभी हमें अपना फोन किसी को थोड़ी देर के लिए देना पड़ सकता है. ऐसे में फोन में मौजूद हमारी निजी चीजें को हम सबको नहीं दिखाना चाहते. ऐसी सिचुएशन में आप गेस्ट मोड काफी काम आता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

गेस्ट मोड क्या है?

गेस्ट मोड एंड्रॉयड फोन में एक खास फीचर है. यह एक बहुत ही काम का फीचर है. इसे इस्तेमाल करने से आप किसी को थोड़ी देर के लिए अपना फोन दे सकते हैं. गेस्ट मोड में उस व्यक्ति को आपके फोन की फाइल्स, मैसेज, फोटो आदि नहीं दिखाई देंगे. आसान शब्दों में कहें तो गेस्ट मोड आपकी फाइल्स और निजी जानकारी को छुपा तो देता है, पर वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्शन वही रहता है जो आपके मेन प्रोफाइल में है. जब आप किसी को थोड़ी देर के लिए अपना फोन देते हैं, तो गेस्ट मोड इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है. इससे आपके सारे मैसेज, फोटो, गाना और बाकी चीजें सुरक्षित रहती हैं.

कैसे इस्तेमाल करें गेस्ट मोड

1. सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं. 
2. फिर स्क्रीन पर नीचे स्क्रॉल करें और "Users & Accounts" ऑप्शन को ढूंढें.  कुछ फोन में ये "Multiple Users" या "Guest Mode" के नाम से भी हो सकता है. 
3. आप ऊपर सर्च बार में भी "Guest Mode" लिखकर सर्च भी कर सकते हैं.
4. अब आपको "Allow Multiple Users" को इनेबल ऑन करना है.  
5. इसे ऑन करने के बाद आपके फोन में अलग-अलग यूजर प्रोफाइल बन जाएंगे.
6. इसके बाद "Add User" ऑप्शन पर क्लिक करें. 
7. अब जो नया प्रोफाइल बना है उस पर टैप करें. आप जब चाहें अपने प्रोफाइल पर वापस आ सकते हैं.
8. गेस्ट को फोन इस्तेमाल करने के बाद आप वापस अपने प्रोफाइल पर आने के लिए वही तरीका अपनाएं. बस इतना ध्यान दें कि गेस्ट को कॉल करने या मैसेज भेजने की इजाजत देनी है या नहीं ये आप सेटिंग्स में जाकर चुन सकते हैं. 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button