भोपालमध्यप्रदेशराज्य

चुनरी यात्रा में उमडा जन सैलाब, डीजे की धुन और देवी भजनों पर झूमे भक्त

प्रदेश की खुशहाली की कामना कर निकली 521 मीटर लंबी चुनरी यात्रा

भोपाल। जय माँ भवानी सेवा समिति, भोपाल द्वारा चैत्र नवरात्र के पावन-पर्व पर लगातार आठवें वर्ष रविवार को 521 मीटर लंबी विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई । समिति अध्यक्ष कौशल राय ने बताया कि चुनरी यात्रा कन्याओं के दूध से पैर पूजन, पैरों पर अक्षत, फूल और कुंकुम लगाकर माता के जयकारों के साथ प्रारंभ हई । यात्रा श्याम नगर मस्जिद, राजीव गांधी चौराहा, हबीबगंज थाना, इंदिरा मार्केट, रविशंकर नगर (बोर्ड कालोनी), चार ईमली, ऋषि नगर, कलचुरी भवन, एकांत पार्क, दुर्गा नगर, कोलार कॉलोनी, चूना भट्टी होते हुए श्री मा कालका बिजासन देवी दरबार पहुची। जहां समिति के पदाधिकारियों द्वारा माँ कालिका की विधि विधान से पूजा-अर्चना कर चुनरी भेंट की आयोजको ने मध्यप्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की। मीडिया प्रभारी राजेश राय ने बताया कि चुनरी यात्रा में रथ पर शक्ति स्वरुप देवी का रुप धारण कर कन्याएं सवार हुई। इन देवी स्वरुप कन्याओं का यात्रा के मार्ग में स्थानीय रहवासी जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत कर कन्याओँ का पूजन कर देवी स्वरुप कन्याओँ से आशीर्वाद लिया साथ ही देवी को प्रसन्न करनें डीजे पर देवी भजनों एवं ढोल की थाप पर भक्तगण नृत्य करते हुए चले।

यात्रा का हुआ भव्य स्वागत – चुनरी यात्रा में पैदल चल रहे श्रद्धालुओं का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। वही समाजसेवियों द्वारा श्रद्धालुओं को फलहारी प्रसाद, शरबत, एवं जल वितरित कर कंठ को शीतलता प्रदान की। वही यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए समिति के स्वयं सेवकों ने जगह- जगह तैनात होकर लोगों को यातायात जाम से निजात दिलाकर पुलिस-प्रशासन का सहयोग भी किया। यात्रा मे हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए।

ये रहे शामिल ः अध्यक्ष कौशल राय, विनोद चौहान, राजू सांगोलिया, सुरेन्द्र सिंह तोमर, पं. संदीप दुबे, वीरसिंह राय, मनोज महावर, राकेश (टन्नू) दुबे, जितेन्द्र बंदे,, गोलू राय, राहुल ढगें, संजय दांडे, पंकज शर्मा, ओमप्रकाश रजक, पुनीत महेश्वरी, प्रियंक सकरवार, शिवानंद मिश्र, मंजी वर्मा, वैभव वर्मा, संजय चौकसे, प्रमोद राय, राहुल संगोलिया, नरेन्द्र वर्मा, राम राय, बंटी उइके, राजेश राय, रवि नेवारे, संतोष शाक्या, राजू भिंडवाल, श्रीमती सशिकला चंटेले, श्रीमती रामसखी लोधी, श्रीमती सोनिया बाथम, मनीष ढांगे, दीपक लोधी, अर्जुन पाथरे, सुनील नरवारे, सुमित धाबरी, नवीन मालवीय, मनीष मगरधे, शनि पाण्डेय, शिवा सेन, जतिन कुशवाह, बब्लू भाई सहित बडी संख्या में स्थानीय रहवासी एवं श्रद्धालु शामिल हुए।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button