भोपालमध्यप्रदेशराज्य

अवैध कालोनियों पर कार्रवाई, मचा हड़कंप

भोपाल। हुज़ूर तहसील के बिशनखेड़ी में अवैध कालोनियां ध्वस्त कर निर्माण कार्य तोड़ा गया है। प्रशासन की कार्रवाई से अवैध कालोनी नाईजरों में हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि राजधानी भोपाल के समीप ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों की जमीन पर अवैध कालोनी निर्माण कर भोली भाली जनता से कई सुविधाओं का लाभ देने की घोषणाओं के बावजूद कोई भी सुविधा नहीं दी जाती है जिसके कारण प्लाट खरीदने वाले उपभोक्ताओं को मोटी रकम लेकर ठग लिया जाता है उल्लेख नहीं है कि कई प्राइवेट बैंक के प्लाट खरीदने के लिए लोन उपलब्ध करा देते हैं ऐसे में लोन राशि लेने के चक्कर में प्यार धड़क अपनी मेहनत की कमाई बैंकों के माध्यम से इन कॉलोनी नजरों को दे देते हैं प्रतिफल प्लाट बेचने के बाद कॉलोनी नजर शिव मंत्र हो जाते हैं और प्रशासन को दोषी मानते हैं।

1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर एसडीम हुजूर विनोद सोनकिया के नेतृत्व में नायब तहसीलदार राकेश पिप्पल, पटवारी और आरआई सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और कार्रवाई को अंजाम दिया। सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार एसडीएम हुजूर द्वारा विभिन्न अवैध कॉलोनियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाना है, जिसमें तहसील हुजूर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की जाएगी।

बिशनखेड़ी में ज़मीनों पर नियम विरुद्ध कालोनी निर्माण कर प्लाट बेचे जा रहे थे‌। जिनमें शुभम् साहू और नजमा के आधिपत्य की भूमि में फॉरएवर सिटी नाम से अवैध कालोनी काटी जा रही थी। ग्राम बिशनखेड़ी पटवारी हल्का नंबर 10, खसरा क्रमांक 139 रकबा 0.600 हे। भूमि स्वामि – जियाबाई पत्नी दौलतसिंह गोपाल सिंह पवन हेमराज पुत्रगण दौलत सिंह भूमि है।

 

Pradesh 24 News

Related Articles

Back to top button