उत्तरप्रदेशराज्य
22 जनवरी को राज्य में मीट और मछली की बिक्री पर रोक लगा दी: योगी आदित्यनाथ सरकार
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 22 जनवरी को राज्य में मीट और मछली की बिक्री पर रोक लगा दी है। सरकार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को देखते हुए यह फैसला लिया है। इससे पहले सरकार ने शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई थी।
राज्य में सभी सरकारी प्रतिष्ठान भी 22 जनवरी को बंद रहेंगे। इसका आदेश पहले ही जारी किया गया था। उत्तर प्रदेश समेत देश के कुल 5 राज्यों ने अब तक 22 तारीख को अवकाश का ऐलान किया है। भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लोगों से अपील की है कि वे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिवाली जैसा उत्सव मनाएं।
Pradesh 24 News