गैजेट्स

शाओमी ने लॉन्च किए कई नए प्रोडक्ट्स

नई दिल्ली

शाओमी ने नया स्मार्ट एयर प्यूरीफायर 4 और शाओमी एयर प्यूरीफायर 4 लाइट पेश किया है। ये एयर प्यूरीफायर पावरफुल एयर फिल्ट्रेशन करते हैं और कमरे को फ्रेश और साफ रखते हैं। इन एयर प्यूरिफायर्स में ट्रिपल लेयर फिल्ट्रेशन दिया गया है जो 99.97% तक पार्टिकल्स को साफ कर सकता है। इनमें नेगेटिव आयन जनरेटर है जो रेस्पिरेटरी हेल्थ का ध्यान रखते हैं और डस्ट को क्लीन करते हैं। 360 डिग्री फिल्ट्रेशन और ट्रू HEPA फिल्टर के साथ एयर प्यूरिफायर्स कमरे में साफ हवा उपलब्ध कराते हैं।

दोनों ही मॉडल्स रियल-टाइम एयर क्वालिटी, टेम्पेरेचर और ह्यूमिडिटी डिस्प्ले, एप और वॉइस कंट्रोल के साथ गूगल असिस्टेंट/अमेजन एलेक्सा के साथ आते हैं। TÜV Rheinland से सर्टिफाइड Xiaomi Smart Air Purifier 4 काफी अच्छा फ़िल्टर है जो हवा से एलर्जीस को निकालता है।

Xiaomi Robot Vacuum Mop 2i
शाओमी का यह नया 2-इन-1 वैक्यूम और मॉप कॉम्बो स्लीक डिजाइन के साथ आता है। वैक्यूम मॉप 2200 pa के पावरफुल सक्शन के साथ आसानी से धूल को साफ करता है। 25 सेंसर्स के साथ यह घर को स्कैन और मैप कर लेता है ताकि आसानी से सफाई की जा सके। इसका जिग-जैग क्लीनिंग पैटर्न घर के हर कोने को कवर करता है। इसका 450ml का डस्ट कम्पार्टमेंट बार-बार कूड़े को साफ करने से आजादी देता है।

Xiaomi Robot Vacuum Mop 2i लम्बी बैटरी लाइफ के साथ आता है। यह 1200 स्क्वायर फीट के एरिया को 100 मिनट में साफ कर सकता है। इसे आसानी से Xiaomi Home App से कंट्रोल किया जा सकता है। यह गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा से कम्पेटिबल है।

Xiaomi Grooming Kit और Xiaomi Beard Trimmer 2C
स्लीक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ ये ग्रूमिंग टूल्स बेहद कम मेहनत में अच्छी ग्रूमिंग ऑफर करते हैं। इस ग्रूमिंग किट में 0.5mm ट्रिमिंग के लिए U शेप ब्लेड दी गई है। इसमें सेल्फ-शार्पनिंग स्टेनलेस स्टील ब्लेड्स, 40 लेंथ के दो कंघे, नाक और कान के बाल ट्रिम करने के लिए ब्लेड, बॉडी ग्रूमिंग हेड और प्रीसिशन ब्लेड दिया गया है।

इसकी अल्ट्रा-पावरफुल बैटरी मात्र 5 मिनट के चार्ज में 10 मिनट का टाइम देती है। Xiaomi Beard Trimmer 2C 90 मिनट तक का रनटाइम ऑफर करता है।

कीमत और उपलब्धता
Xiaomi Smart Air Purifier 4 series में Xiaomi Smart Air Purifier 4 स्पेशल कीमत में 13999 रुपये में मिल रहा है। Xiaomi Smart Air Purifier 4 Lite को 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है। उपभोक्ता एयर प्यूरीफायर 4 पर अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं। इसी के साथ एयर प्यूरीफायर 4 लाइट पर ICICI बैंक कार्ड से ट्रांजेक्शन पर 500 रुपये तक का ऑफ मिल सकता है। दोनों प्रोडक्ट्स की अर्ली एक्सेस सेल 20 अप्रैल 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। Xiaomi Smart Air Purifier 4 की सेल 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। Xiaomi Smart Air Purifier 4 Lite अमेजन और फ्लिपकार्ट पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

Xiaomi Robot Vacuum – Mop 2i अब 16,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध है। ICICI बैंक कार्ड होल्डर्स को 1000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत 15,999 रुपये रह जाएगी। इसकी अर्ली एक्सेस सेल 25 अप्रैल से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस प्रोडक्ट की सेल 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Xiaomi Beard Trimmer 2C को 1,199 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन उपभोक्ता इसे स्पेशल इंट्रोडक्टरी कीमत 1,099 रुपये में पहले 3 दिन एक्सक्लूसिवली mi.com से खरीद सकते हैं।

Xiaomi Grooming Kit को 1,799 में लॉन्च किया गया है। लेकिन यह 1,699 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत में पहले 3 दिन एक्सक्लूसिवली mi.com पर उपलब्ध है। इसकी अर्ली एक्सेस सेल आज 4PM बजे सिर्फ mi.com पर उपलब्ध है। यह प्रोडक्ट खरीद के लिए 16 अप्रैल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, अमेजन और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर पर उपलब्ध है

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button