लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग, जानें कौन बनेगा प्रधानमंत्री?
चीन
चीन की संसद ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अभूतपूर्व तीसरे पांच साल के कार्यकाल का समर्थन कर दिया है। यानि, शी जिनपिंग आधिकारिक तौर पर लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बन गये हैं और इसके साथ ही उन्होंने आधुनिक चीन के संस्थापक माओत्से तुंग के सबसे ज्यादा सालों तक चीन पर राज करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आपको बता दें, कि चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की पांच साल में एक बार होने वाली कांग्रेस ने पिछले साल अक्टूबर महीने में 69 साल के शी जिनपिंग को फिर से अपने नेता के रूप में चुना था। शी जिनपिंग, पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद पहले चीनी नेता बन गये हैं, जिन्हें राष्ट्रपति का तीसरा कार्यकाल मिला है। चीन के संविधान के मुताबिक, कोई भी नेता सिर्फ दो बार ही राष्ट्रपति बन सकता है, लेकिन शी जिनपिंग ने तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए संविधान में संशोधन कर दिया था।
तीसरी बार राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग
चीन की विधायिका, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) को अक्सर रबर स्टैंप संसद के रूप में वर्णित किया जाता है। शुक्रवार को भी नेशनल्स पीपुल्स कांग्रेस ने तय लाइन के तहत ही शी जिनपिंग के लगातार तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगाया और आधिकारिक तौर पर शी जिनपिंग लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बन गये। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है, कि जब तक जिंदा रहेंगे, शी जिनपिंग ही चीन के राष्ट्रपति बने रहेंगे। वह पिछले अक्टूबर कांग्रेस के दौरान सीपीसी के महासचिव के रूप में पहले ही चुने जा चुके हैं और उन्होंने अपनी सरकार को चलाने के लिए तमाम मंत्रियों को पहले ही चुन लिया है। शी जिनपिंग के कैबिनेट में कई नये चेहरों को शामिल किया गया है, जो उनके विश्वासपात्र हैं, जबकि विरोधी खेमे को पूरी तरह से बाहर कर दिया गया है, जिनमें प्रधानमंत्री ली केकियांग सबसे बड़े नाम हैं, जिन्हें अब प्रधानमंत्री पद से हटाया जा चुका है।