ग्वालियरमध्यप्रदेश

महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान ने एनजीओ की ग्रामीण स्वावलंबन समिति के साथ मिलकर रेड डोर्ट कार्यक्रम संपन्न किया

 टीकमगढ़
निवाड़ी। मान पुलिस अधीक्षक महोदय निवाड़ी  अंकित जयसवाल के निर्देशन मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  सुरेंद्र सिंह डावर एवं मान एसडीओपी महोदय निवाड़ी के उचित मार्गदर्शन में महिला थाना निवाड़ी ने ग्रामीण स्वावलंबन समिति के साथ मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न किया गया। आज दिनांक 28/05/2023 विश्व मासिक धर्म दिवस के अवसर पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रजनी सिंह चौहान ने एनजीओ की ग्रामीण स्वावलंबन समिति के साथ मिलकर मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जानकारी को सबके बीच तक ले जाने के लिए निवाड़ी में अटल सभागार कक्ष में उपस्थित सभी बच्चियों को उनके मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जानकारी दी कि इस मासिक धर्म के समय महिलाएं हिंदु परम्परागत रूप सेअशुद्ध मानी जाती है

 यह समझाइस भी दी कि जब हम मासिक धर्म में रहते हैं तो हमे अपना ध्यान रखना है अपने स्वास्थ्य व स्वच्छता को ध्यान में रखना चाहिए जिससे हमें किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए हमें  ऐसे समय पर सेनेटरी पेड़ का उपयोग करना चाहिए और इस बात से हमे घबराना नही चाहिये मासिक धर्म महिलाओं के लिए भगवान का एक दिया हुआ बरदान हैं जिसके कारण से ही महिलाओं को महत्व दिया जाता है मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए  साथ ही निवाड़ी जिले में कक्षा 10 बी 12 बी में अब्बल नंबर लेकर आई बालिकाओं को भी सील्ड पेन सेनेटरी पैड एवं ग्लूकोज देकर सम्मानित किया एवं उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं एवं सभागार में उपस्थित सभी बालिकाओं को सैनिटरी पैड एवं ग्लूकोज वितरण किया गया। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रजनी सिंह चौहान द्वारा महिला थाने में उपस्थित समस्त महिला स्टाफ को सेनेटरी पैड एवं ग्लूकोज वितरण किया गया ।

सभागार में उपस्थित सभी बच्चियों व समस्त महिला स्टाफ द्वारा अपने अपने हथेलियों पर रेड डॉट का सेम्पल दर्शाया गया और सभी को रेड डोर्ट के बारे में समझाया गया व जागरूक किया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रजनी सिंह चौहान सहायक उपनिरीक्षक हेमलता वर्मा प्रधान आरक्षक जयसिंह राठौर आरक्षक राकेश कुमार देवेश राजपूत मनोज विश्वकर्मा मनीष कुमार पटेल महिला आरक्षक रश्मि तिवारी शिवानी मिश्रा कल्पना राजा निधि जोशी आदि का सहयोग रहा ।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button