रायपुर
छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य समाजिक सुरक्षा मंडल के सदस्य सोमेन चटर्जी ने जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व सभी वर्गों का ध्यान राज्य में रखा जा रहा है। इस कड़ी में विभागीय मंत्री मंत्री डॉ शिव डहरिया भी लगातार अपने विभाग की योजनाओं की मानीटरिंग कर रहे हैं।
मजदूरों के हित मे उन्हें सरकारी अनुदान की मदद मिल सके,श्रम विभाग जन्म से मृत्यु तक हर श्रमिक परिवार को लाभ दिलाने की योजना धरातल में लोगों तक पहुंचे इसी संदर्भ में श्रम विभाग में पत्र लिखकर श्रमिक एवं उनके परिवारों को लाभ दिलाने की एक प्रयास करते रायपुर नगर निगम के अंतर्गत विभिन वार्डो में श्रम कार्ड शिविर लगाने हेतु पत्र लिखा गया था .आज श्रम विभाग के सचिव द्वारा पत्र जारी करते हुए सूचना दी गई है कि छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य समाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा रायपुर के विभिन्न वार्डो में श्रम कार्ड शिविर जल्द लगाया जाएगा।
जिससे अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन व योजनाओं के कार्य का लाभ मिल सके यह शिविर 12/4/23 एवं 13/4/23 को रमण मंदिर वार्ड,राजीव गांधी वार्ड,वामन राव लाखे वार्ड 66,वीर शिवाजी वार्ड,कन्हैयालाल बाजारी वार्ड,तात्यापारा वार्ड,महामाई मंदिर वार्ड 65,विकास नगर गुढिय़ारी, ठक्कर बापा वार्ड,वीरांगना अवंति बाई एवं समस्त वार्डो में लगेगा ।