खेल

IPL 2024 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया, जाने क्या

विशाखापत्तनम

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार (31 मार्च) को क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है, जिसे अब तक दुनिया का कोई भी विकेटकीपर नहीं छू सका है. धोनी ने यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में बनाया है.

दरअसल, रविवार को विशाखापत्तनम के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में धोनी ने स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बॉल पर पृथ्वी शॉ को विकेट के पीछे कैच आउट किया.

कार्तिक के पास भी कामरान को पछाड़ने का मौका

इस तरह धोनी ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 300 शिकार करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल और भारत के दिनेश कार्तिक संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने बराबर 274 शिकार किए हैं.

कार्तिक अब भी IPL खेल रहे हैं. वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में उनके पास अभी कामरान को पछाड़ने का मौका है. इनके बाद तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (270) और इंग्लैंड के जोस बटलर (209) हैं. ये भी अभी क्रिकेट खेल रहे हैं.

टी20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार

300 – महेंद्र सिंह धोनी*
274 – कामरान अकमल
274 – दिनेश कार्तिक
270 – क्विंटन डिकॉक
209 – जोस बटलर

ऐसा है धोनी की कप्तानी का रिकॉर्ड

धोनी ने इंटरनेशनल करियर (टेस्ट+वनडे+टी20) में कुल 332 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली. जो बतौर कप्तान सबसे ज्यादा है. रिकी पोटिंग ने 324 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी.

धोनी ने इन 332 मैचों मे से 178 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं 120 में हार मिली. 6 मैच टाई रहे और 15 ड्रॉ रहे. माही ने 90 टेस्ट में 4876, 350 वनडे में 10773 और 98 टी20 इंटरनेशनल में 1617 रन बनाए. वहीं उन्होंने 250 आईपीएल मैचों में 5082 रन बनाए हैं.

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button