कर्नाटक में अमूल दूध बिकेगा या नहीं? जानिए CM बसवराज बोम्मई ने क्या कहा?
कर्नाटक
चुनावी राज्य कर्नाटक में इन दिनों डेयरी ब्रैंड अमूल बनाम नंदिनी को लेकर विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस समेत स्थानीय लोगों ने गुजरात की अमूल कंपनी को कर्नाटक में एंट्री ना करवाने की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, 'अमूल कंपनी को प्रदेश में एंट्री एक साजिश है और कांग्रेस ही नहीं अन्य पार्टियां भी इस फैसले का विरोध कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नंदिनी अमूल से अच्छा ब्रैंड है।'
बात इतनी आगे बढ़ गई कि कर्नाटक में अमूल दूध बिकेगा या नहीं? इस पर सवाल किए जा रहे हैं। अब सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा है कि वह राज्य में अमूल कंपनी की एंट्री बंद नहीं करेंगे। कर्नाटक के डेयरी किसानों के हितों की रक्षा के लिए, विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) के बढ़ते दबाव के बावजूद, सीएम बसवराज बोम्मई ने शनिवार को अमूल दूध और दही को बेंगलुरु में प्रवेश करने से रोकने के विचार को खारिज कर दिया है।
सीएम बसवराज बोम्मई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, "नंदिनी के प्रोडक्ट अन्य राज्यों में भी बेचे जा रहे हैं। सरकार नंदिनी को खुले बाजार में अमूल के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद करने के लिए कदम उठाएगी, लेकिन वह गुजरात की कंपनी अमूल को अपने यहां आने से नहीं रोकेगी।''
'नंदिनी देश में नंबर एक ब्रांड बन जाएगी'
सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, 'कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) के नंदिनी ब्रांड को लेकर कोई चिंता नहीं होनी चाहिए और राज्य में अमूल के प्रवेश को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।' उन्होंने कहा, "नंदिनी देश में नंबर एक ब्रांड बन जाएगी।"