खेल

कौन है अफगानिस्तान का 21 वर्षीय इब्राहिम जादरान, जिसने महज 9 पारियों में तोड़ा शुभमन गिल का रिकॉर्ड

नई दिल्ली
आफगानिस्तान ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले वनडे में 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अफगान की इस जीत के हीरो इब्राहिम जादरान रहे जिन्होंने 98 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को यह जीत दिला। इब्राहिम जादरान अपने छोटे से वनडे करियर में चौथे शतक से महज 2 रन से चूक गए। हालांकि अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का रिकॉर्ड जरूर धवस्त किया। बता दें, इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज करते हुए बोर्ड पर 268 रन लगाए थे, अफगानिस्तान ने यह स्कोर 19 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।

इब्राहिम जादरान ने तोड़ा शुभमन गिल का रिकॉर्ड
अपनी इस 98 रनों की पारी के दम पर इब्राहिम जादरान ने वनडे क्रिकेट में 500 रन पूरे किए। 21 साल के जादरान ने यह कारनामा महज 9 पारियों में किया। वहीं युवा भारतीय सनसेशन शुभमन गिल 10 पारियों में 500 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे थे। बता दें, इब्राहिम जादरान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। उनसे पहले 9 पारियों में यह कारनामा इंग्लैंड के डेनिस एमिस और केविन पीटरसन, नीदरलैंड के टॉम कूपर और पाकिस्तान के इमाम-उल-हक कर चुके हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 500 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के जानेमन मालन के नाम है जिन्होंने महज 7 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था।

कौन है इब्राहिम जादरान?
21 साल के इब्राहिम जादरान ने 2019 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। अभी तक खेले 9 वनडे और 4 टेस्ट में ये बल्लेबाज क्रमश: 530 और 356 रन बना चुका है। वनडे में जादरान का औसत 66.25 का है तो टेस्ट में 44.5 का। जादरान के बल्ले से वनडे क्रिकेट में अभी तक तीन शतक निकले हैं और वह अपने करियर में कुल 7 बार 50 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। जादरान ने अपने वनडे करियर के चौथे ही मैच में शतक जड़ा था। वहीं श्रीलंका के खिलाफ वह अब तक दो सेंचुरी जड़ चुके हैं। 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में जादरान ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था। वह वह इस पारी के दम पर अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक बने थे।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button