जब गिलास में शराब ना हो तो बाएं हाथ से उठाएं; बाइडेन के बोल पर खूब हंसे पीएम मोदी
वॉशिंगटन
व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की बातचीत के दौरान कई हल्के-फुल्के क्षण भी आए। चूंकि पीएम मोदी और प्रेसीडेंट बाइडन दोनों ही शराब नहीं पीते। ऐसे में टोस्ट रेज के वक्त प्रेसीडेंट बाइडन ने अपने दादा की सलाह को याद किया कि जब गिलास में शराब न हो तो टोस्ट कैसे रेज करें। करीब 400 मेहमानों की मौजूदगी वाले इस हाई प्रोफाइल इवेंट में बोलते हुए बाइडन ने बताया कि उनके दादा एंब्रोस फिनगैन कहा करते थे कि अगर आपको बिना शराब वाली टोस्ट रेज करनी है तो आपको इसे बाएं हाथ से करना चाहिए। वह कहते थे कि आपको लग रहा होगा कि मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है।
गूंज उठा ठहाका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की इस बात को जैसे ही हिंदी अनुवादक ने सुनाया वहां जोर का ठहाका गूंज उठा। बाइडन ने कहा कि जिल और मैंने पीएम मोदी के साथ शानदार समय बिताया। उन्होंने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी यह यात्रा काफी प्रोडक्टिव रही। प्रेसीडेंट बाइडन ने कहा कि आज की रात हम भारत और अमेरिका की दोस्ती का जश्न मना रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन का शानदार मेहमाननवाजी के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि इस शानदार डिनर के लिए मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं फर्स्ट लेडी जिल बाइडन का भी आभारी हूं। कल शाम आपने अपना दरवाजा मेरे लिए खोला, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
हमारे मेहमान, हमारी संपत्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस शाम को दोनों देशों के लोगों की मौजूदगी ने खास बना दिया है। यही हमारी सबसे कीमती संपत्ति है। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद मेहमान अमेरिका-भारत संबंधों- हमारी ऊर्जा, हमारी गतिशीलता और हमारी क्षमता के बारे में बहुत कुछ दिखाते हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी के सम्मान में गुरुवार को व्हाइट हाउस में होने वाले रात्रिभोज में कारोबार, फैशन, मनोरंजन जगत के दिग्गज मौजूद रहे। इसमें डिजाइनर राल्फ लॉरेन, फिल्म निर्माता एम. नाइट श्यामलन और टेनिस दिग्गज बिली जीन किंग समेत एप्पल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के टेक्नोलॉजी दिग्गज थे।