ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद कैप्टेंसी को लेकर ये क्या बोले केएल राहुल? मेरे साथ हमेशा ऐसा होता है…
नई दिल्ली
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में खेले गए पहले वनडे में धूल चटाकर ना सिर्फ 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की बल्कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी पहला पायदान हासिल किया। भारत अब टेस्ट और टी20 के बाद वनडे रैंकिंग के भी पहले पायदान पर पहुंच गया है। मोहाली वनडे में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया ने 8 गेंदें और 5 विकेट रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच के बाद कप्तान केएल राहुल ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। वहीं अपनी कप्तानी भी उन्होंने बयान दिया। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे राहुल ने कहा 'ऐसा पहली बार नहीं, मेरे साथ हमेशा ऐसा होता है। मुझे इसकी आदत है, मुझे यह पसंद है।'
वहीं मैच को लेकर वह बोले 'मुझे लगता है कि दोपहर में इंटेंसिटी बहुत अच्छी थी, कोलंबो के बाद शुरुआत में यहां स्वर्ग जैसा महसूस हुआ लेकिन यह वास्तव में गर्म और आर्द्र दिन था। यह कठिन और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण हो जाता है, लेकिन हम सभी ने अपनी फिटनेस पर काम किया है और यह मैदान पर दिख रहा है। हमने केवल पांच गेंदबाज खिलाए, इसलिए उन्हें 10 ओवर फेंकने पड़े।'
भारत सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शानदार शुरुआत दी थी, मगर शुरुआती कुछ विकेट गिरने के बाद भारत कुछ देर के लिए मुश्किलों में पड़ गया था। हालांकि राहुल ने सूर्यकुमार यादव के साथ शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं सूर्या ने भी अर्धशतक जड़ा।
सूर्या के साथ हुई साझेदारी पर कप्तान बोले 'शुभमन के आउट होने के बाद सेट बल्लेबाज को आउट करना थोड़ा मुश्किल था। लेकिन सूर्या के साथ अच्छी साझेदारी बनाने में कामयाब रहा, ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खुद को डालने की जरूरत है। (सूर्या के साथ साझेदारी पर) हम अच्छे क्रिकेट शॉट्स लगाने, स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में बात करते रहे और हमारे सभी बल्लेबाज इस पर काम कर रहे हैं। हम उलझना नहीं चाहते थे, हम हमेशा बराबरी पर थे इसलिए हम इसे गहराई तक ले जाना चाहते थे।'