खेल

ये क्या कर बैठे जो रूट? वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब आकर खोया संयम

नई दिल्ली

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट बर्मिंघम में जारी एशेज 2023 के पहले टेस्ट में स्टंप आउट होकर बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। इंग्लिश टीम की दूसरी पारी में तेजी से रन बटोरने के प्रयास में रूट 46 के निजी स्कोर पर नाथन लायन की गेंद पर स्टंप आउट हुए। 131वां टेस्ट खेल रहे रूट के करियर की यह पहली घटना है जब वह स्टंप आउट हुए हैं। इसी के साथ वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में बिना स्टंप आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से महज कुछ कदम पीछे रह गए। जी हां, रूट के नाम फिलहाल रेड बॉल क्रिकेट में 11,168 रन दर्ज हैं, अगर वह 247 रन और बना लेते तो यह अविश्वसनीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते। फिलहाल यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनरेन चंद्रपॉल के नाम है।
 
टेस्ट क्रिकेट में बिना स्टंप आउट हुए सबसे ज्यादा 11,414 रन शिवनरेन चंद्रपॉल ने बनाए हैं। इस सूची में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के अलावा विराट कोहली और ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गजों का भी नाम दर्ज है।
 
शिवनरेन चंद्रपॉल- 11,414
जो रूट- 11,168
ग्रीम स्मिथ- 8,800
विराट कोहली- 8,195
सचिन तेंदुलकर- 7,419

 

बात इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले एशेज 2023 टेस्ट की करें तो इस मुकाबले का रोमांच अपने चरम पर है। मैच के आखिरी दिन कंगारुओं को जीत के लिए 174 रनों की दरकार है तो वहीं इंग्लैंड को 5 मैच की इस सीरीज में विजयी आगाज करने के लिए 7 विकेट चाहिए। इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य रखा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारुओं ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button