पी.एच.ई .विभाग डिंडोरी द्वारा किया जा रहा जल शुद्धिकरण
जलजनित बीमारियों से रोकथाम हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान
डिंडोरी
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी के द्वारा पेयजल स्त्रोतों के जल शुद्धीकरण हेतु अभियान चलाकर क्लोरिनेशन किया जा रहा है के.एस. कुसरे कार्यपालन यंत्री के मार्गदर्शन में विभागीय अमले के द्वारा जिले के समस्त हैंडपंप ,कुआं एवं नल जल योजना स्त्रोतों में जाकर क्लोरिनेशन कर आस पास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है ताकि जल जनित रोगों से लोगों की सुरक्षा हो सके ।
पेयजल स्रोत के आसपास गंदगी का रिसाव न इसलिए ग्रामवासियों को जीवाणु परीक्षण हेतु एच.टू.एस.वायल किट प्रदाय कर जल शुद्धि हेतु जरमैक्स (पानी साफ करने की दवा )भी वितरित की जा रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा क्लोरिनेशन हेतु फ्री में जल शुद्धीकरण जर मैक्स प्रदाय की जाती है जो पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ,ग्राम वासी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी में संपर्क करके जल शुद्धिकरण की दवाई (जर्मेकस) निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।