छतरपुर में धसान नदी के पुल पर 4 फीट ऊपर से बहा पानी
छतरपुर
छतरपुर-टीकमगढ़ मुख्य मार्ग पर धसान नदी उफान पर आ गई। जिससे पुल पर लगभग 4 फीट पानी आ गया। पहले तो थोड़ा बहन होने के कारण लोगों का आगमन अब आगमन जारी था लेकिन जैसे ही पानी का जलस्तर और बढ़ा तो मौके पर मौजूद सुरक्षा बल और पुलिसकर्मियों ने आवागमन बंद कर दिया है और बैरिकेड लगा दिए गए हैं।
नदी का जलस्तर बढ़ने से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची। जहां पर बड़ामलहरा एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने बताया है कि मौके पर पुलिस बल मौजूद है। वहीं नदी के आसपास के बसे गांवों के लोगों को जानकारी दी गई है कि नदी के आसपास न जाएं। क्योंकि अचानक धसान नदी पुल पर पानी बढ़ सकता है। जानकारी के मुताबिक छतरपुर टीकमगढ़ जिले की सीमा धसान नदी पर बने बान सुजारा बांध से गेट खोलकर पानी छोडा गया है। जिसके चलते छतरपुर टीकमगढ़ खरीला पुल पर 4 फीट पानी आ गया है। बताया जाता है कि आवागमन अब चालू कर दिया गया है।