बीजापुर
चेरपाल में स्थित सीआरपीएफ 85 बटालियन की इको कम्पनी द्वारा चेरपाल स्थित पीएचसी के सामने बीजापुर गंगालूर मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी के दौरान शनिवार को एक नक्सली आरपीसी सदस्य मुन्ना पुजारी पिता कन्ना पुजारी निवासी चोखापाल को गिरफ्तार किया है।
सीआरपीएफ 85 बटालियन से मिली जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर सुनील कुमार सहायक कमांडेट के नेतृत्व में जवानों की एक टुकड़ी पीएचसी चेरपाल के नजदीक आने जाने वाहनों की निगरानी व तलाशी के लिए नाका लगाया गया। इसी दौरान गंगालूर से आने वाली पिकप वाहन सीजी-20-जे 7332 जिसमे 30-40 ग्रामीण सवार थे, कि जांच की गई।
वाहन में सवार सभी ग्रामीणों की उनके पास मौजूद परिचय पत्र के अनुसार सघन जांच करने पर मुन्ना पुजारी पिता कन्ना पुजारी निवासी चोखापाल, थाना गंगालूर को गिरफ्तार किया गया और थाना गंगालूर से सत्यापन कराया गया, सत्यापन के अनुसार वह कमकानार-चोखापाल- मैरिवाड़ा आरपीसी का सक्रिय नक्सली सदस्य के रूप में उसकी पहचान हुई। गिरफ्तार मुन्ना पुजारी के विरुद्ध थाना गंगालूर में एक वारंट भी लंबित पाया गया।