भोपालमध्यप्रदेश

सैफ की बहन और करीना की ननद को वक्फ बोर्ड ने जारी किया नोटिस

भोपाल
वक्फ बोर्ड ने औकाफ-ए-शाही की मुतवल्ली (प्रबंधनकर्ता) सबा सुल्तान के खिलाफ 4 दिन में दूसरा नोटिस जारी किया है। सबा बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बड़ी बहन और एक्ट्रेस करीना कपूर की ननद हैं। क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर की बेटी हैं। वक्फ बोर्ड ने उन्हें 30 सितंबर 2011 को नवाबों द्वारा वक्फ (धार्मिक काम के लिए दान) की गई प्रॉपर्टी का मुतवल्ली बनाया था।

मामला वक्फ बोर्ड के आदेशों की लगातार अवहेलना और भोपाल के हज यात्रियों को मक्का-मदीना स्थित धर्मशालाओं (रुबातों) की सुविधा देने से जुड़ा है। बोर्ड ने नोटिस में उन पर जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही बरतने और काम में रुचि नहीं लेने के आरोप लगाए हैं। उन पर ये भी आरोप है कि वे न तो वक्फ प्रॉपर्टी का निरीक्षण करती हैं और न ही इनसे होने वाली आय में कोई बढ़ोतरी की गई है। MP वक्फ बोर्ड के CEO सैयद शाकिर अली जाफरी ने नोटिस जारी किए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल भी इस मामले में गंभीर हैं।

8 मई और फिर 12 मई को नोटिस उनके दिल्ली स्थित पते पर भेजे गए हैं। भोपाल में औकाफ-ए-शाही के मोती मस्जिद स्थित कार्यालय को भी नोटिस की कॉपी भेजी गई है। औकाफ-ए-शाही भोपाल रियासत के तत्कालीन नवाब परिवार द्व‌ारा गठित संस्था है।

8 मई को दिए गए नोटिस में इन 5 पॉइंट्स का जिक्र...

8 मई को वक्फ बोर्ड ने सबा को कारण बताओ नोटिस देकर 1 हफ्ते में जवाब मांगा था। सबा ने 20 मई तक का समय चाहा था। जवाब देने के लिए वे खुद नहीं आईं। औकाफ-ए-शाही के सचिव के सिग्नेचर से जवाब दिया गया। वक्फ बोर्ड ने इसे बोर्ड के आदेशों अवहेलना माना है। नोटिस में जिम्मेदारियां वापस लेने की भी चेतावनी दी गई है। नोटिस में इन 5 बातों का जिक्र है…

  •     वक्फ बोर्ड के आदेशों की अवहेलना।
  •     वाकिफ की मंशा पूर्ण करने में लगातार असफल होना।
  •     भोपाल से हज पर जाने वाले यात्रियों को रुबातें उपलब्ध नहीं कराना।
  •     मुतवल्ली की जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभाना।
  •     शाही औकाफ की प्रॉपर्टी का मिस-मैनेजमेंट।

नोटिस में कहा है कि मुतवल्ली के तौर पर सबा न तो अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभा रही हैं और न ही औकाफ-ए-शाही की वक्फ प्रॉपर्टी को संरक्षित और सुरक्षित रखने में दिलचस्पी ले रही हैं। प्रॉपर्टी को डेवलप भी नहीं किया जा रहा। इससे अतिक्रमण और कब्जे हो रहे हैं। आय भी नहीं बढ़ रही है। वे दूसरे लोगों को अपनी जिम्मेदारियां देकर काम करा रही हैं, जो गलत है।

क्या हैं रुबात?

रुबात धर्मशालाओं को कहते हैं। मक्का और मदीना में नवाबों ने आवासीय इमारतें खरीदकर वक्फ की हैं। इनमें भोपाल के हज यात्रियों के लिए वहां ठहरने की फ्री व्यवस्था रहती है। इसके लिए लकी ड्रॉ (कुर्रा) के जरिए 200 नाम सिलेक्ट किए जाते हैं। वक्फ बोर्ड ने नोटिस में कहा है कि ऐसी जानकारी मिली है कि इन रुबातों की सुविधा हज यात्रियों को नहीं मिल पा रही है। इन्हें किराए पर चलाया जा रहा है। आपने क्या कार्रवाई की, इसकी भी जानकारी नहीं है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button