गैजेट्स

Vivo X100 Pro स्मार्टफोन चीन में हुआ लॉन्च

नई दिल्ली

Vivo X100 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 SoC प्रोसेसर, एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओरिजिनओएस 4, 120Hz रिफ्रेश रेट समेत जीस-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 100W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग रेट के साथ 5400mAh की बैटरी दी गई है। Vivo X100 Pro की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में जानें यहां।

कीमत:
Vivo X100 Pro के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 56,500 रुपये) है। वहीं, इसके 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 60,000 रुपये) है। इसके अलावा 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 (लगभग 62,000 रुपये) है। वहीं, 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 68,000 रुपये) है।

इस फोन को चेन ये ब्लैक, स्टार ट्रेल ब्लू, सनसेट ऑरेंज और व्हाइट मूनलाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी डिलीवरी 21 नवंबर से शुरू होगी। इस फोन को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

फीचर्स:
यह ड्यूल सिम पर काम करता है। इसमें एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओरिजिनओएस 4 दिया गया है। इसमें 6.78 इंच (1260 x 2800 पिक्सल) AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 SoC से लैस है। इसमें 16 जीबी तक रैम दी गई है। इसमें 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

फोन में Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX989 1-इंच टाइप सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल Zeiss APO सुपर-टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इसमें 100x डिजिटल जूम सपोर्ट दिया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo X100 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस, NavIC, OTG और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें फेस अनलॉक दिया गया है। इसके साथ ही डस्ट और वॉटर रेस्सिटेंट के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 5400mAh की बैटरी दी गई है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button