वीवो जल्द लॉन्च करेगा नया कैमरा फोन Vivo Y200
नई दिल्ली
वीवो एक तगड़ा कैमरा फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका नाम Vivo Y200 होगा। फोन को 23 अक्टूबर 2023 की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह एक वर्चुअल लॉन्च इवेंट होगा। कंपनी का दावा है यह स्टाइलिश और एस्थेटिक डिजाइन वाला फोन होगा, जिसमें पावरफुल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। कंपनी के मुताबिक फोन में ऑरा लॉइट का सपोर्ट दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले Vivo V29 में ऑरा लॉइट दी गई थी, जो नॉर्मल फ्लैश लाइट के मुकाबले काफी चमकदार होती है, जिससे रात के वक्त काफी अच्छी फोटो क्लिक होती है। यह एक कलर चेंजिंग ऑरा लाइट होगी, जो आपके डिस्को लाइटिंग की तरह फोटो और वीडियो जनरेट करने में मदद करेगी। कुल मिलाकर कंपनी जिस तरह से दावे कर रही है, उसके हिसाब से Vivo Y200 एक शानदार कैमरा फोन हो सकता है।
संभावित कीमत
फोन को दो कलर ऑप्शन गोल्ड और ग्रीन में पेश किया जा सकता है। फोन को भारत में 24,000 रुपये के शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।
स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में स्नैपड्रैगन Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट दी जाएगी। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड Funtouch OS सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 64 मेगापिक्सल सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही 2 मेगापिकल सेंसर दिया जाएगा। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिकस सेंसर दिया गया है। फोन 4800mAh बैटरी के साथ आएगा। फोन 44W वॉयर्ड चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा। इसका वजन 190 ग्राम और थिकनेस 7.69mm होगी।