499 इंटरनेशनल मैच के बाद सचिन तेंदुलकर से कितने आगे हैं विराट कोहली? जानें सभी आंकड़े
नई दिल्ली
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए आज एक एतिहासक दिन है। 2008 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले किंग कोहली आज 15 साल लंबे करियर में 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे हैं। कोहली की बेजोड़ फिटनेस और इस खेल के प्रति उनके इस प्यार ने उन्हें ये उपलब्धि हासिल करने में मदद की। वह सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद भारत के लिए 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले मात्र चौथी ही खिलाड़ी बनेंगे। कोहली के क्रिकेटिंग करियर के दौरान हर मोड़ पर उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान से होती रही है। कोहली ने इस दौरान अपने आइडल के कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी धवस्त किए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं 499 इंटरनेशनल मैचों के बाद किंग कोहली सचिन तेंदुलकर को कितनी टक्कर देते हैं।
सचिन तेंदुलकर ने अपने 499 इंटरनेशनल मैचों की 569 पारियों में 48.51 की लाजवाब औसत के साथ 24, 839 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 68.71 का तो, सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 248 रनों का रहा था। वहीं विराट कोहली अभी तक 499 मैचों में सचिन से कम 558 पारियां ही खेली है जिसमें उन्होंने 53.48 की बेमिसाल औसत के साथ 25,461 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 79.11 का तो, सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रनों का रहा था। इन सभी मामलों में तो विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से कुछ कदम आगे ही चल रहे हैं, मगर शतक और अर्धशतक के मामले में वह क्रिकेट के भगवान को टक्कर दे पाएंगे? आइए जानते हैं-
सचिन ने अपने करियर के शुरुआती 499 मैचों तक 75 शतक और 114 अर्धशतक जड़े थे। हैरानी की बात यह है कि किंग कोहली के नाम भी अभी तक इंटरनेशनल मैचों में 75 शतक दर्ज है, मगर अर्धशतकों के मामले में वह सचिन से थोड़ा आगे हैं। कोहली के नाम फिलहाल 131 अर्धशतक दर्ज हैं। इन आंकड़ों से यह तो साफ हो गया है कि कोहली हर मामले में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से आगे चल रहे हैं, बस अब फैंस के जहन में यह सवाल है कि क्या कोहली सचिन के शतकों के शतक का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?
विराट कोहली के 500वें इंटरनेशनल मैच से पहले कुछ अनदेखें आंकड़ें
100वां मैच – विराट कोहली के 100वें इंटरनेशनल मैच में सचिन ने 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
200वां मैच – कोहली के 200वें इंटरनेशनल मैच में अंबाती रायडू ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा था।
300वां मैच – कोहली के 300वें इंटरनेशनल मैच में धोनी/भुवी की जोड़ी ने सफल रनचेज में 8वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया (131/7 से 231/7 बनाम श्रीलंका)
400वां मैच – कोहली के 400वें इंटरनेशनल मैच में कुलदीप यादव ने वनडे में एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले एकमात्र भारतीय बनकर रिकॉर्ड बनाया, वहीं रोहित ने वनडे में 8वीं बार 150 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
विराट कोहली के हर 100वें इंटरनेशनल मैच के स्कोर
100वां – 66 बनाम बांग्लादेश (वनडे)
200वां – 49 बनाम श्रीलंका (वनडे)
300वां – 4 बनाम श्रीलंका (वनडे)
400वां – 0 बनाम वेस्टइंडीज (वनडे)