खेल

विराट कोहली की हुई सचिन तेंदुलकर के स्पेशल क्लब में एंट्री, इन टॉप-5 दिग्गजों की सूची में बनाई जगह

नई दिल्ली
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन ना सिर्फ टीम इंडिया की पारी को संभाला बल्कि अपने 76वें शतक के करीब पहुंच कई बड़े कीर्तिमान भी बनाए। एक समय था जब भारत 182 रनों पर अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था, तब कोहली ने रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई और दिन का खेल खत्म होने तक विपक्षी गेंदबाजों को विकेट नहीं दिया। इस दौरान रविंद्र जडेजा ने भी उनका भरपूर साथ दिया और यह दोनों दिग्गज अंत तक नाबाद रहे। कोहली 87 तो जडेजा 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन है।
 

कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। जी हां, उन्होंने इस मामले में साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को पछाड़ा है। किंग कोहली इस सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद शामिल होने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। विराट कोहली के नाम अब 500 इंटरनेशनल मैचों में 25,548 रन हो गए हैं, इस दौरान उनका औसत 53.67 का रहा है। वहीं कैलिस ने अपने करियर में खेले 519 मैचों में 49.10 की औसत के साथ 25,534 रन बनाए थे। विराट कोहली के आगे अब इस सूची में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के अलावा कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग और महेला जयवर्धने हैं।
 

इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

सचिन तेंदुलकर- 34357
कुमार संगाकारा- 28016
रिकी पोंटिंग- 27483
महेला जयवर्धने- 25957
विराट कोहली- 25548

 
बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने एक बार फिर शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी हुई। यह सीरीज में लगातार दूसरी बार दोनों के बीच शतकीय साझेदारी थी। भारत ने लंच तक कोई विकेट नहीं गंवाया था, मगर दूसरे सेशन में मेजबानों ने शानदार गेंदबाजी कर भारत के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि इसके बाद कोहली और जडेजा ने भारतीय पारी को संभाल दिन के अंत तक और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। भारत के चार विकाट कप्तान रोहित शर्मा (80), यशस्वी जायसवाल (57), शुभमन गिल (10) और अजिंक्य रहाणे (8) के रूप में गिरे।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button