विराट कोहली ने बढ़ाया RCB की विमेंस टीम का हौसला, कहा ‘मैं पिछले 15 सालों से IPL नहीं जीता हूं, लेकिन…’
नई दिल्ली
अपने क्रिकेट के करियर में की उतार-चढ़ाव देख चुके भारतीय पूर्व कप्तान और आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली ने अपनी विमेंस टीम का हौसला बढ़ाया। विमेंस प्रीमियर लीग के शुरुआती 5 मुकाबले हारकर आरसीबी की महिला टीम के कंधे झुके हुए थे। ऐसे में टीम की हौसला अफजाई करने किंग कोहली पहुंचे और उनकी बातों का टीम पर इतना असर हुआ कि उन्होंने अगले ही मुकाबले में जीत दर्ज की। बता दें, बुधवार रात विमेंस प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में आरसीबी ने यूपी को 5 विकेट से पटखनी देते हुए टूर्नामेंट का अपना पहला मैच जीता।
आरसीबी ने विराट कोहली की विमेंस टीम के साथ हुई इस खास बातचीत की तस्वीरें बुधवार को पोस्ट की थी, मगर आज उन्होंने इसका वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में कोहली कहते दिख रहे हैं 'मैं पिछले 15 सालों से आईपीएल खेल रहा हूं और अभी तक मैंने एक भी खिताब नहीं जीता है। मगर यह मुझे हर साल आईपीएल खेलने के लिए उत्तेजित होने से नहीं रोकता। मैं यही कर सकता हूं, मैं बस हर मैच में प्रयास कर सकता हूं। हर मैच, हर टूर्नामेंट में मैं यही सोचकर उतरता हूं कि अगर हम जीते तो यह शानदार है, अगर नहीं तो मैं यह नहीं सोचने लगता कि अगर मैं आईपीएल जीतूंगा तो खुशी से मर सकूंगा।'
उन्होंने आगे कहा 'तो हमेशा यह सोचें कि आपके पास क्या अवसर है ना कि ये सोचे कि इस समय कितना बुरा हो रहा है। हर चीज का दूसरा पासा भी होता है और इससे बुरा भी हो सकता है। हमने अभी तक आईपीएल नहीं जीता है, मगर मुझे लगता है कि हमारे पास सबसे अच्छे फैंस है। यह इस वजह से है क्योंकि हम आरसीबी के हर मैच के लिए प्रतिबद्ध हैं, यह हमारे फैंस के लिए सबसे बड़ी बात है। हम फैंस को हर साल कप (ट्रॉफी) नहीं दे सकते, मगर हम उन्हें हर बार अपने 110 प्रतिशत जरूर दे सकते हैं।'