बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अंधेरे में रहने के लिए ग्रामवासी मजबूर
छतरपुर
बिजली विद्युत विभाग की मनमानी के चलते ग्रामीण के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों के साथ हो रहा है अन्याय आखिर क्यों बिजली विभाग की लापरवाही से हीरा पुरवा में 4 दिनों से ट्रांसफर डीपी खराब होने के कारण लोगों के घरों में बिजली बंद पड़ी हुई है बिजली विभाग के कर्मचारियों मनमानी लगातार सामने आ रही है कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को बताने के बाद भी नहीं होता समस्या का समाधान बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन लगाने के बाद भी नहीं उठाते फोन पूरा मामला बमीठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हीरापुरवा में 4 दिनों से ट्रांसपोर्ट डीपी खराब होने के कारण घरों में बिजली बंद है जिसमें लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बिजली विभाग के कर्मचारियों को बताने के बावजूद भी नहीं देते ध्यान साहब गरीब लोगों की कब होगी सुनवाई 1912 पर शिकायत दर्ज करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता नजर आ रहा लोगों का कहना है कि देख रहे हैं तक कि लोगों की फरियाद शिकायत करने के बाद भी फरियादी की समस्या समाधान नहीं होती नजर आ रही है लोगों ने बताया कि हर महीने बिल तो दिया जाता है फिर हम लोगों को लाइट क्यों नहीं दी जाती है बिजली विद्युत विभाग की तानाशाही और लापरवाही के कारण अधिकारी नजर अंदाज क्यों कर देते हैं।
अधिकारियों कर्मचारियों को बताने के बाद भी समस्या का समाधान आखिर क्यों नहीं होता क्या ग्रामीण लोग बिल नहीं देते सबसे बड़ी बात यह है कि 9 वी और 11वी की पेपर शुरू हो रहे हैं वहीं बच्चों को अंधेरे में पढ़ने के लिए आखिर अधिकारी कर्मचारी क्यों मजबूर कर रहे हैं क्यों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है अब यह देखना है कि शिकायत करने के बाद 5 दिन होने को जा रहा है फिर भी बिजली विद्युत विभाग के द्वारा सुधार नहीं हुआ और अधिकारियों की तानाशाही के कारण लगता है लोगों को अंधेरे में ही रहने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य के साथ ऐसा ही खिलवाड़ होता रहेगा क्या कई बार फोन लगाने के बाद भी बिजली विद्युत विभाग के कर्मचारी नहीं उठाते फोन।