Uncategorized

401 करोड़ से चमकेंगी गांव की सड़कें, PMGSY-3 में बनेंगे 263 रोड और 72 पुल

 बिहार

बिहार  के 14 जिलों में शीघ्र 323 किमी नई ग्रामीण सड़कें बनेंगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 के तहत राज्य के इन जिलों की 20 ग्रामीण सड़क परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू होगा। इन जिलों में ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा, उन्नयन, चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होगा। ग्रामीण कार्य विभाग ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत इन ग्रामीण सड़क योजनाओं को योजनावार प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। प्रशासनिक अनुमोदन के बाद अब इन सड़कों की निविदा होगी। संवेदक चयन के साथ ही सड़क निर्माण का काम आरंभ हो जाएगा। सभी 20 सड़क परियोजनाओं के लिए कुल मिलाकर 401.83 करोड़ रुपए के खर्च को ग्रामीण कार्य विभाग ने स्वीकृति दे दी है।

इन जिलों में बनेंगी सड़कें

जिन जिलों में इन ग्रामीण सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है उनमें कटिहार, अररिया, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, बांका, मधुबनी, बक्सर, बेगूसराय, कैमूर, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा और गोपालगंज शामिल हैं। सवा दर्जन जिले के अलग-अलग 20 प्रखंडों के लिए स्वीकृत इन 20 ग्रामीण सड़क योजनाओं की लम्बाई और लागत भी अलग-अलग है।

मधुबनी के घोघरडीहा प्रखंड में एनएच 57 पर नरहिया से सरौती सुपौल सीमा तक वाया परसा रेवले हॉल्ट तक की ग्रामीण सड़क स्वीकृत योजनाओं में सबसे अधिक लागत की है। इसके निर्माण, चौड़ीकरण, उन्नयन तथा सुदृढ़ीकरण पर 30.76 करोड़ रुपए खर्च होंगे तथा 22.74 किमी की यह सड़क है। वहीं स्वीकृत योजनाओं में सबसे लम्बी 25.36 किमी की सड़क कैमूर जिले के नौवान प्रखंड में बनेगी। यह मोहनियां-रामगढ़-बक्सर-चौसा रोड से भटपुरवा आरसीटी रोड तक की होगी। शेष 19 सड़कें 12.97 किमी से लेकर 22.71 किमी के बीच की हैं तथा इनकी अलग-अलग लागत कम से कम 15.17 करोड़ जबकि अधिकतम 30.76 करोड़ की हैं।

पीएमजीएसवाई-3 में 2438 किलोमीटर सड़कों का होना है निर्माण

बिहार में पीएमजीएसवाई के तहत नवम्बर 2022 में केन्द्र सरकार ने 2438.32 किमी लम्बाई की 263 पथ तथा 3241.93 मीटर लम्बाई के 72 पुलों को स्वीकृति दी है। इनके निर्माण के लिए कुल 2427.55 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गये हैं, जिसमें राज्यांश 982.47 करोड़ है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पीएमजीएसवाई-3 के तहत राज्य के 29 जिलों को अरवल, बांका, भागलपुर, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, छपरा, दरभंगा, पू. चंपारण, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली एवं पश्चिम चंपारण जिलों में ग्रामीड सड़क तथा पुलों की योजनाएं स्वीकृत की हैं।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button