जबलपुरमध्यप्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष ने पथरिहा से दुधमनिया सड़क का किया भूमिपूजन

सड़क निर्माण से क्षेत्र के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी – विधानसभा अध्यक्ष
रीवा

 विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने ग्राम पथरिहा पन्नी में आयोजित समारोह में पथरिहा से दुधमनिया सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस 9 किलो मीटर लंबाई की सड़क से पथरिहा, हर्रहा, पकरा, पतियारी, पाड़र, सराईया, लटियार, तथा दुधमनिया गांव के निवासियों को पक्की सड़की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में आमजनता के कल्याण के लिए विकास के कार्य लगातार किये जा रहे हैं। पूरे क्षेत्र में पक्की सड़कों का जाल बिछ गया है। जिन गांव में कभी पैदल जाना कठिन होता था वहां के लिए भी अब पक्की सड़के बन गयी हैं। क्षेत्र में 300 करोड़ रूपये की लागत से सड़कों का निर्माण जारी है। इनका निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा कर लिया जायेगा। पथरिहा से दूधमनिया तक सड़क निर्माण से इस क्षेत्र के निवासियों की वर्षों पूरानी मांग पूरी हुई है। अब लगभग 10 गांव के निवासियों को मऊगंज तथा मुख्य मार्ग तक आने जाने में सहूलियत होगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण और आमजनता को योजनाओं का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से जिले में हजारों पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है। मुख्यमंत्री जी ने मऊगंज को जिला बनाकर इस क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। जिला बनने के बाद क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन पत्रों में प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण किया जा रहा है। पात्र महिलाओं को एक जून से स्वीकृत पत्रक प्रदान किये जायेंगे। इस योजना से महिलाओं को 10 जून को उनके बैंक खाते में एक हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष का परंपरागत रूप से स्वागत किया गया । समारोह में श्री सुरेन्द्र सिंह चंदेल, अखिलेश प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री द्विवेदी, जनसंपर्क सहायक मध्यप्रदेश विधानसभा पुष्पेन्द्र गौतम स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने ग्राम पन्नी में श्री राजकिशोर मिश्रा से सौजन्य भेंट की तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने श्री मिश्रा को शीघ्र स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं दी।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button