रायपुर
छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश वासियों को अक्षय तृतीया एवं ईद की बधाई एवं मुबारक बाद दी है। अक्षय तृतीया के अवसर पर अपने संदेश में डॉ. महंत ने कहा कि-अक्षय तृतीया सर्वाधिक सर्व सिद्धि योग का अवसर होता है। इस दिन किये जाने वाले सभी अच्छे कार्यों का अच्छा एवं सुखद परिणाम प्राप्त होता है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश वासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति, सद्भावना एवं समरसता के विस्तार की कामना की।
ईद के अवसर पर अपने संदेश में डॉ. महंत ने कहा कि-ईद-उल-फितर के अवसर पर पूरे महीने अल्लाह के मोमिन बंदे अल्लाह की इबादत करते हैं, और रोजा रखकर अपनी आत्मा को शुद्ध करते हैं। यह पर्व हमें यह सिखाता है कि-मनुष्य को इंसानियत एवं मानवता के उत्थान के लिए सदैव अपनी इच्छाओं का त्याग करना चाहिए, जिससे कि बेहतर समाज का निर्माण हो सके। इस अवसर पर डॉ. चरणदास महंत ने मुस्लिम समाज को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देते हुए आह्वान किया कि-वे प्रदेश में प्रेम, सौहार्द्र और भाई-चारे के साथ ही छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें।