ग्वालियरमध्यप्रदेश

वाहन चोर को मोहनगढ़ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीकमगढ़

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक  रोहित काशवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ सीताराम सत्या जी के निर्देशन व अनु.अधि. पु. महोदय जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना मोहनगढ़ से क्षेत्रान्तर्गत ग्राम राजनगर से चोरी गई मोटर साइकिल को जप्त कर मय आरोपी पिन्टू राजा पुत्र सूरज सिंह ठाकुर उम्र 21 साल नि0 स्यावनी नकवाना थाना जाखलौन जिला – ललितपुर (उ0प्र0) को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

मामला इस प्रकार है कि दिनांक 30.11.22 को फरियादी राकेश तिज्जन केवट उम्र पुत्र 34 साल नि0 केशरीगंज द्वारा रिपोर्ट की थी कि दिनांक 28.11.22 को राजनगर खेतों के पास रोड से अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटर साइकिल हीरो डीलक्स एमपी 36 एमक्यू 8551 चोरी करके ले गया है।
 
उक्त रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना मोहनगढ़ में अपराध क्रं0 262/22 धारा 379 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

 विवेचना दौरान दिनांक 04.04.23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उक्त चोरी की मोटर साइकिल को लिधौरा में बेचना की फिराक में है। उक्त मुखबिर की सूचना पर थाना लिधौरा पुलिस स्टाफ के सहयोग से उक्त संदेही को लिधौरा में तलाश किया जो लिधीरा स्टेण्ड पर उसी चोरी की नीले काले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल लिए मिला जिसके कब्जे से मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स जिसका चेसिस नम्बर MBLHAC021L5000568 एवं इंजन नम्बर HATTEML5000639 है कीमती करीबन 45000/- रूपये की जप्त की गई एवं

आरोपी पुन्टू राजा पुत्र सूरज सिंह ठाकुर उम्र 21 साल नि0 स्यावनी नकवाना थाना जाखलौन जिला ललितपुर (उ0प्र0) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय टीकमगढ पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में-

थाना मोहनगढ़ से निरी0 नसीर फारूकी थाना प्रभारी मोहनगढ, उनि संदीप चौधरी, प्र0आर0 590 बालमुकुंद पाठक, प्र0आर0 118 शैलेन्द्र चौधरी, आर0) अमित ओझा, आर0 अजीत जादौन, आर (0) 534 रजित दांगी, आर चालक 514 यशवंत यादव, मआर) 727 नमिता मालवीय

थाना लिधौरा से पर्यवेक्षक संतोष कुमार चौरसिया, सुनि असलम खान, आर) ललित, आर0 अंकुल दांगी, आर) चालक बृजप्रताप कीv अहम  भूमिका रही
 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button