धार्मिक

वैशाख पूर्णिमा है बहुत खास, बस उस दिन न करें ये गलती

 वैशाख पूर्णिमा का व्रत 5 मई 2023 को रखा जाएगा. इस साल वैशाख पूर्णिमा बहुत खास है क्योंकि इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग रहा है, लेकिन ये ग्रहण उपछाया होने की वजह से इसकी धार्मिक मान्यता नहीं रहेगी. वैशाख पूर्णिमा पर भगवान विष्णु के कूर्म और बुद्ध अवतार की पूजा का विधान है.

इस दिन बुद्ध जयंती और बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.  स्नान-दान, लक्ष्मी और श्रीकृष्ण की पूजा के लिए ये दिन बहुत पवित्र और शुभफलदायी माना गया है. मान्यता है कि पूर्णिमा की रात चंद्रमा की छाया में रहने से आरोग्य की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं वैशाख पूर्णिमा का मुहूर्त और उपाय.

वैशाख पूर्णिमा 2023 मुहूर्त

वैशाख पूर्णिमा तिथि शुरू – 04 मई2023, रात 11 बजकर 34

वैशाख पूर्णिमा तिथि समाप्त – 05 मई 2023, रात 11 बजकर 03

स्नान मुहूर्त – सुबह 04.12 – सुबह 04.55

मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ संयोग

इस बार वैशाख की पूर्णिमा शुक्रवार को है. पूर्णिमा और शुक्रवार दोनों ही मां लक्ष्मी को प्रिय है. ऐेसे में इस दिन मध्यरात्रि 11 बजकर 56 मिनट से प्रात: 12 बजकर 39 मिनट तक मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त है. पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी का अवतरण हुआ था, इस दिन कुछ खास उपाय करने से घर में महालक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती हैं.

वैशाख पूर्णिमा उपाय

मां लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न – मां लक्ष्मी की प्रसन्नता पाना है तो वैशाख पूर्णिमा की रात को गाय के दूध से बनी खीर में घी और चीनी मिलाकर मध्यरात्रि में देवी लक्ष्मी को भोग लगाएं, लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें और फिर इसे अगले दिन ग्रहण करें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

शनि दोष – इस दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. मान्यता है चंद्र ग्रहण के बाद कौवों को मीठे चावल बनाकर खिलाने से शनि दोष शांत होता है और नौकरी में चल रही परेशानी खत्म होती है. कार्य में बाधाएं नहीं आती.

व्यापार में तरक्की – अगर बिजनेस ठीक नहीं चल रहा, मेहनत के बाद भी मुनाफा नहीं मिल रहा तो वैशाख पूर्णिमा की राता कारोबार में स्थित पूजा स्थल पर माता लक्ष्मी के पास गोमती चक्र पूर्ण विधि के साथ स्थापित करें. ओम् श्रीं नमः की 21 माला का जाप करें. पूजा के बाद इसे अगले दिन पीले कपड़े में बांधकर धन स्थान या तिजोरी में रख दें. मान्यता है इससे संपन्नता आती है.

वैशाख पूर्णिमा पर न करें ये गलती

    इस बार वैशाख पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा) के दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है, हालांकि इसका असर भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन एहतियात के तौर पर गर्भवती महिलाएं इस दिन ग्रहण की अवधी में घर से बाहर न निकलें.

    इस दिन तुलसी पत्र न तोड़े, पूर्णिमा पर तुलसी तोड़ने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. ऐसा करने पर धन हानि हो सकती है.

    इस साल वैशाख पूर्णिमा शुक्रवार के दिन है ऐसे में किसी को भी इस दिन चीनी नहीं दें. कहा जाता है कि ऐसा करने से शुक्र ग्रह कमजोर होता है और जीवन में सुख-समृद्धि इसी ग्रह के प्रभाव से आती है.

    वैशाख पूर्णिमा पर शुक्रवार होने से इस दिन खट्‌टी चीजों का सेवन भी न करें. इससे लक्ष्मी जी की पूजा का फल प्राप्त नहीं होता.

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button