गर्मी के मौसम में बालों के लिए इस्तेमाल करो मुल्तानी मिट्टी
भारत में सदियों से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल स्किन केयर और हेयर केयर में किया जा रहा है। आयुर्वेद में भी मुल्तानी मिट्टी के फायदे बताए गए हैं। आजकल बाजारों में बालों के लिए महंगे हेयर पैक मिलते हैं, जिनसे बाल अच्छे हों या न हों लेकिन आपकी जेब पर ये भारी जरूर पड़ते हैं। अगर आपको भी अपने बालों में शाइन चाहिए और उन्हें झड़ने से बचाना चाहते हैं तो आपको महंगे कैमिकल वाले प्रोडक्ट छोड़कर घर में मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करना चाहिए। यहां हम आपको बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का एक पैक बताने वाले हैं जिसे लगाने के बाद आपके बालों का हाल सुधर जाएगा।
मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा मिलाकर लगाने से बालों से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा का हेयर मास्क कैसे बनाते हैं।
बालों के लिए पैक बनाने की सामग्री
मुल्तानी मिट्टी का पाउडर 4 चम्मच
एलोवेरा जेल- 5 चम्मच
दही- 2 चम्मच
हेयर पैक बनाने और लगाने की विधि
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा कटोरा लें, अब इसमें मुल्तानी मिट्टी का पाउडर डालें और एलोवेरा जेल और दही मिलाएं। सभी को अच्छे से मिक्स करें, जब तक की चिकना पेस्ट न बन जाए। इस पैक को अपने पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इस मास्क को आप ब्रश की सहायता से भी लगा सकते हैं। जब पूरे बालों में पैक लग जाए तो इसे शॉवर कैप से 30 मिनट तक ढ़क कर रखें। 30 मिनट के बाद आप इस हेयर मास्क को सादा पानी से अच्छे से साफ कर लें।
मुल्तानी मिट्टी हेयर मास्क के फायदे
इस पैक से बालों की कंडीशनिंग होगी।
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा से बाल मॉइश्चराइज होंगे।
स्कैल्प हेल्दी होगी।
इसमें इस्तेमाल हुआ नींबू एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल एजेंट के रूप में काम करेगा।