Ai का करें सही से इस्तेमाल, नहीं तो पड़ेगा महंगा
AI का इस्तेमाल आज आम हो गया है। लेकिन कई लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें महाराष्ट्र के पालघर में एक पुलिसकर्मी के दो बेटों ने AI का गलत इस्तेमाल करके महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए हैं। इन वीडियोज को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है। जिनका वीडियो बनाया गया है जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें खूब मारा गया। जब पुलिस के पास मामला गया तो दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसे में लग रहा है कि AI को लेकर भविष्य में किसी तरह की परेशानी आ सकती है।
फोटो को दिया जा सकता है गलत रूप:
सोशल मीडिया पर ऐसे कई मामले दिखते हैं जहां AI का इस्तेमाल कर किसी फोटो को गलत रूप दिया जा सकता है। बता दें कि अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह का गलत काम करता है तो उसे जेल हो सकती है और उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
पड़ सकते हैं मुसीबत में:
एक साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार, IT एक्ट की धारा 67 के तहत अगर किसी व्यक्ति ने इंटरनेट पर ऐसी कोई अश्लील वीडियो डाली है तो उस व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी। व्यक्ति को तीन साल की जेल हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है। अगर अश्लील वीडियो पोस्ट करने से किसी व्यक्ति की छवि खराब होती है तो वो दोषी पर मानहानि का केस भी कर सकती है।
AI का गलत इस्तेमाल कर रहे लोग:
लोग AI का इस्तेमाल गलत कामों के लिए भी कर रहे हैं। वैसे तो यह काफी फायदेमंद साबित हो सकती थी लेकिन कुछ लोगों ने AI को भी नहीं छोड़ा। AI के जरिए वीडियो को मॉर्फ करने जैसे काम किए जा रहे हैं। इसका पूरा करोबार चलाया जा रहा है। लोगों को इसका पेड एक्सेस भी दिया जा रहा है। इस तरह के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप किसी भी सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे अपनी कोई फोटो या वीडियो शेयर न करें।
कहां करें शिकायत:
अगर आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो आपको साइबर क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट करनी होगी। साथ ही फोटोज-वीडियो शेयर करते हुए सावधान रहना होगा। अगर आपको सोशल मीडिया पर कोई अन्य अश्लील फोटो या वीडियो मिलती है तो आप उसे वहीं से रिपोर्ट भी कर सकते हैं।