लाइफस्टाइल

UPSC CAPF भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, तुरंत इस लिंक से करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम डाउनलोड करने योग्य PDF प्रारूप में उपलब्ध है, जिसमें अगले चयन चरण के लिए चुने गए लोगों के रोल नंबर शामिल हैं।

 यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 4 अगस्त 2024 को हुई थी। इस बार इस परीक्षा के जरिए कुल 506 पदों को भरा जाएगा। इसमें बीएसएफ के 186, सीआरपीएफ के 120, सीआईएसएफ के 100, आईटीबीपी के 58 और एसएसबी के 42 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन मई में लिए गए थे।

लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।  सेलेक्शन की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त मार्क्स और इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर बनेगी। उन सभी अभ्यर्थियों के अंकपत्र जो अर्हता प्राप्त नहीं कर पाए हैं, अंतिम परिणाम के प्रकाशन के बाद (इंटरव्यू आयोजित करने के बाद) आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे और 30 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
फिजिकल टेस्ट के नियम

पुरुषों के लिए – 16 सेकेंड में 100 मीटर की रेस। 3 मिनट 45 सेकेंड में 800 की रेस। 3.5 मीटर की लॉन्ग जंप जिसके लिए तीन चांस दिए जाएंगे। 4.5 मीटर की दूरी तक 7.26 किलोग्राम का शॉटपुट फेंकना होगा जिसके लिए तीन चांस दिए जाएंगे।

महिलाओं के लिए – 18 सेकेंड में 100 मीटर की रेस। 4 मिनट 45 सेकेंड में 800 की रेस। 3 मीटर की लॉन्ग जंप जिसके लिए तीन चांस दिए जाएंगे।
कद काठी कैसी हो

पुरुष अभ्यर्थी – लंबाई कम से कम 165 सेमी हो। छाती 81 सेमी हो। इसके अलावा 5 सेमी फुलाव हो।

महिला – लंबाई कम से कम 157 सेमी हो।
फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड व शेड्यूल

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (गृह मंत्रालय द्वारा नामित नोडल प्राधिकरण) उनके द्वारा आयोजित किए जाने वाले शारीरिक मानक परीक्षण/शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और चिकित्सा मानक परीक्षण की तिथि, समय और स्थान के बारे में अभ्यर्थियों को सूचित करेगा। पीएसटी/पीईटी/एमएसटी के संचालन की सूचना नोडल फोर्स (आईटीबीपी) द्वारा अपनी भर्ती वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर अपलोड की जाएगी। ई-प्रवेश पत्र नोडल फोर्स की इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भेजे जाएंगे और अभ्यर्थियों को सूचना उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी के माध्यम से भी भेजी जाएगी। अभ्यर्थी नियमित रूप से नोडल फोर्स की वेबसाइट और अपने मेल बॉक्स में स्पैम फ़ोल्डर सहित अपने मेल बॉक्स को देखते रहें। यदि किसी अभ्यर्थी को निर्धारित समय में शारीरिक मानक परीक्षण/शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और चिकित्सा मानक परीक्षण (एमएसटी) के लिए ई-प्रवेश पत्र प्राप्त/डाउनलोड नहीं होता है, तो वह महानिदेशक मुख्यालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस से टेलीफोन नंबर 011-24369482/ 011-24369483 और ई-मेल आईडी comdtrect@itbp.gov.in पर संपर्क कर सकता है। वह तत्काल सूचना हासिल करने के लिए यूपीएससी से पत्र या फैक्स के माध्यम से भी संपर्क कर सकता है।
डीएएफ

जिन अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में योग्य घोषित किया गया है, उन्हें विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) ऑनलाइन भरने से पहले वेबसाइट के संबंधित पृष्ठ पर स्वयं को पंजीकृत कराना होगा और पात्रता, आरक्षण का दावा आदि के समर्थन में प्रासंगिक प्रमाणपत्रों/दस्तावेजों की स्कैन की गयी प्रतियां आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in के माध्यम से अपलोड करनी होंगी। ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र उचित समय पर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। डीएएफ भरने और उसे आयोग को ऑनलाइन जमा करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

जिन अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से अपना विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) जमा कर दिया है, उन्हें पीएसटी/पीईटी और एमएसटी में उपस्थित होने के लिए नोडल प्राधिकरण यानी आईटीबीपी द्वारा ई-प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों को पीएसटी/पीईटी/एमएसटी में उपस्थित होने के लिए अंतिम रूप से जमा किए गए डीएएफ और फोटो पहचान प्रमाण की हार्ड कॉपी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आई कार्ड आदि के साथ ई-एडमिट कार्ड आवंटित केंद्रों पर प्रस्तुत करना होगा।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि उनके पते में यदि कोई परिवर्तन हो तो इसकी सूचना मुख्यालय, महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, ब्लॉक नंबर 2, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नयी दिल्ली-110003 को दें या टेलीफोन नंबर 011-24369482/011-24369483 पर इसी सूचना दें। अभ्यर्थी ई-मेल आईडी comdtrect@itbp.gov.inor पर या पत्र या फैक्स के माध्यम से भी इसकी सूचना दे सकते हैं।

अभ्यर्थियों को व्यक्तित्व परीक्षण के समय आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय आदि से संबंधित अपने दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। इसलिए, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे ये निर्धारित प्रमाणपत्र तैयार रखें।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button