देश

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ब्राह्मण समाज को संबोधित करते हुए की खास अपील

जयपुर

राजस्थान के जयपुर में रविवार को हुए ब्राह्मण महापंचायत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से अपना धर्म बचाने के लिए एकता दिखाने की अपील की। साथ ही मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने का आह्वान किया। उन्होंने ये भी कि कहा कि राजस्थान विधानसभा में ब्राह्मण विधायकों की संख्या और ज्यादा होनी चाहिए। जयपुर में हुए ब्राह्मण महापंचायत में बीजेपी के साथ-साथ सत्तारूढ़ कांग्रेस के भी कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'साथियों, आपके उत्साह, शक्ति और एकता का इस्तेमाल हमेशा राष्ट्र निर्माण और अन्याय से लड़ने के लिए किया गया है। आप विश्वास के रक्षक हैं।' उन्होंने आगे कहा कि अपना धर्म बचाने के लिए एकता दिखाइये। मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से स्वतंत्र कराने की अपील की। साथ ही ब्राह्मण विधायकों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर देने की बात कही।

'मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए'
इस मौके पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी ने मांग करते हुए कहा कि सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए। सरकार को मंदिरों को नियंत्रित करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। उधर, कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज ने ब्राह्मणों की आबादी का हवाला देते हुए कहा कि अगला मुख्यमंत्री जाति से होना चाहिए। भारद्वाज ने कहा कि 200 विधायकों के सदन में ब्राह्मण विधायक घटकर 17 रह गए हैं। यह एक समय 60 होते थे।

क्यों बुलाई गई ब्राह्मण महापंचायत
ब्राह्मणों के हितों की रक्षा के लिए काम करने वाली संस्था विप्र सेना की ओर से जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत बुलाई गई थी। आयोजकों के मुताबिक, जनसंख्या के हिसाब से उन्हें राजनैतिक प्रतिनिधित्व का मौका किसी भी पार्टी ने नहीं दिया। इस शक्ति प्रदर्शन के जरिए राजनैतिक पार्टियों को उन्होंने अपनी ताकत का अहसास कराने की कोशिश की। इस कार्यक्रम में राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया और विपक्ष के उपनेता राजेंद्र सिंह राठौर भी शामिल हुए।

अश्विनी वैष्णव ने और क्या कहा
इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राजस्थान में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान को रेलवे के क्षेत्र में दस साल में कई गुना अनुदान मिला है। रेल मंत्री रविवार को ब्राह्मण संगठन विप्र सेना की ओर से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाई गई 'ब्राह्मण महापंचायत' में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भगवान परशुराम पर डाक टिकट का भी अनावरण किया।

इस मौके पर रेल मंत्री ने कहा कि राजस्थान को दस साल पहले 600 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाता था, लेकिन इस बार राजस्थान को 9,532 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आबू रोड, अजमेर, अलवर, असलपुर, जोबनेर, बालोतरा, बांदीकुई, चित्तौड़गढ़, दौसा सहित अन्य स्थानों पर विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button