Uncategorized

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की सुरक्षा बढ़ी, अब जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी मिलेगी

 बिहार

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के सुरक्षा घेरे को बढ़ा दिया गया है। अब वे वाई श्रेणी की जगह जेड कैटेगरी की सुरक्षा के घेरे में रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। नई सुरक्षा व्यवस्था जेड श्रेणी के तहत 22 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे, जिसमें करीब छह कमांडो एनएसजी के होंगे। शेष सुरक्षा कर्मी सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के होंगे। वहीं, वाई श्रेणी की सुरक्षा में 8 से 10 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। इसमें 2 से 3 कमांडो समेत सीआरपीएफ जवान और अन्य पुलिसकर्मी भी होते हैं।

इससे पहले बिहार के कुछ महत्वपूर्ण नेताओं को भी केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसमें लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान, रालोजद अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी शामिल हैं। इनके अतिरिक्त बिहार में कुछ वीआईपी ऐसे भी हैं, जिन्हें पहले वाई एवं जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के अलावा भाजपा के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी समेत अन्य शामिल हैं। इसके अलावा पटना सिटी में मौजूद गुरुद्वारा के प्रमुख ग्रंथी को भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
 

गौरतलब है कि अग्निवीर योजना की घोषणा के बाद जगह-जगह हुए बवाल के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी समेत 10 नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी। इन नेताओं को उस समय धमकी मिली थी या उनके घर पर हमले हुए थे। परंतु स्थिति सामान्य होने पर अब इन सभी की सुरक्षा व्यवस्था को गृह मंत्रालय ने हटा लिया है।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button