नवागत पुलिस कप्तान के अगुआई में लगातार जारी है सीधी पुलिस की अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही
अवैध शराब भण्डारण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही कर पुलिस ने 55 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सीधी
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट श्री विवेक गौतम के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधाशु तिवारी के नेतृत्व में 55 लीटर (प्लेन एवं अंग्रेजी) शराब को जप्त करते हुये एक आरोपी को किया गिरफ्तार ।।
मामला विवरण
थाना रामपुर नैकिन पुलिस को दिनांक 27 अप्रैल 2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की राजेश लोनिया पिता वृजवासी लोनिया निवासी ग्राम पटेहरा अपने कच्चे घर में अवैध रूप से विक्रय हेतु शराब रखा है। सूचना पर तत्काल टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी राजेश लोनिया पिता वृजवासी लोनिया निवासी ग्राम पटेहरा के कच्चे घर में सर्च किया गया तो तीन खाकी कलर के कार्टून में 50-50 पाव कुल 150 पाव देशी प्लेन कीमती 9000 रूपये, 121 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 18197 रू. एवं 8 वॉटल वियर कीमती 1400 रू. की अवैध शराब कब्जे में रखी होनी पाई गई जिसके रखने एवं बेचने के संबंध में वैद्य कागजात की मांग की गई जो प्रस्तुत नही किया। प्राप्त कुल 55 लीटर कीमती 29 हजार रू. की अवैध शराब को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34 (2). के तहत अपराध पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी राजेश लोनिया पिता वृजवासी लोनिया निवासी ग्राम पटेहरा थाना रामपुर नैकिन को मौके से गिरफ्तार कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरी. सुधाशु तिवारी, उनि. इन्द्राज सिंह, सउनि प्रदीप सिंह, राजकुमार सिंह, रामबाबू दीपांकर प्रआर. महेन्द्र विश्वकर्मा का अहम योगदान रहा।