उज्जैन में अतीक के समर्थन में पोस्ट करने वाले दो को जेल भेजा
उज्जैन
उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद इंटरनेट मीडिया पर उसके समर्थन में पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है। घट्टिया पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस लगातार इंटरनेट मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य पर नजर रख रही है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते दिनों माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अतीक के समर्थन में घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम लाखाखेड़ा निवासी नौशाद ने विवादित व भड़काऊ पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर डाली थी। इसके अलावा ग्राम सुलिया निवासी फैजान लाला ने भी अतीक की फोटो फेसबुक पर डालकर भड़काऊ पोस्ट शेयर की थी। टीआइ विक्रम चौहान ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर नजर रखी जा रही है। भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।