तुलसी सिलावट और गोलू शुक्ला इंदौर जिले में चुनाव खर्च के मामले में अव्वल
इंदौर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद है और जनादेश के लिए तीन दिसंबर का इंतजार है। इसके पहले निर्वाचन आयोग प्रत्याशियों द्वारा किए खर्च का आकलन करने में जुटा है।
रमेश मेंदोला ने बरती कंजूसी
आयोग के व्यय प्रेक्षकों द्वारा तैयार खर्च रजिस्टर और प्रत्याशी द्वारा किए खर्च के बीच भारी अंतर है। खर्च के मामले में इंदौर विधानसभा-दो से भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने कंजूसी बरतते हुए सिर्फ साढ़े छह लाख रुपये खर्च किए। सांवेर से भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट और इंदौर-तीन से भाजपा प्रत्याशी गोलू शुक्ला खर्च के मामले में अव्वल रहे। खर्च के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी पीछे रहे।
चुनावी खर्च की सीमा 40 लाख रुपये
चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की सीमा 40 लाख रुपये तय की थी। निरीक्षण के दौरान 85 अभ्यर्थियों की तरफ से जानकारी दी गई। सात अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन आयोग ने 13 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है। अंतिम निरीक्षण होना शेष है।
सबसे अमीर प्रत्याशी शुक्ला ने 15 लाख किए खर्च
इंदौर-एक से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के पास 207 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उन्होंने चुनाव में सिर्फ 15 लाख रुपये ही खर्च किए। निर्दलीय प्रत्याशी महू से अंतरसिंह दरबार दरबार ने 13.41 लाख रुपये जबकि देपालपुर से राजेंद्र चौधरी ने 10.29 लाख रुपये खर्च किए हैं।
भाजपा प्रत्याशियों द्वारा दी गई खर्च की जानकारी (लाख रुपये में)
विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी खर्च
सांवेर तुलसी सिलावट 24.27
इंदौर-तीन गोलू शुक्ला 24.24
इंदौर-एक कैलाश विजयवर्गीय 21.01
इंदौर-चार मालिनी गौड 18.22
महू उषा ठाकुर 16.49
राऊ मधु वर्मा 16.49
इंदौर-पांच महेंद्र हार्डिया 10.56
देपालपुर मनोज पटेल 9.12
इंदौर-दो रमेश मेंदोला 6.28
कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा दी गई खर्च की जानकारी (लाख रुपये में)
विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी खर्च
इंदौर-चार राजा मांधवानी 16.24
राऊ जीतू पटवारी 15.22
इंदौर-एक संजय शुक्ला 15.01
देपालपुर विशाल पटेल 14.30
इंदौर-पांच सत्यनारायण पटेल 14.26
इंदौर-तीन पिंटू जोशी 13.47
महू रामकिशोर शुक्ला 12.73
इंदौर-दो चिंटू चौकसे 10.80