रायपुर
लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा ईकाई रायपुर के द्वारा रविवार को कुम्हारी में स्थित लोधेशवरधाम में वृक्षारोपण एवं सावन झूला का आयोजन किया गया है। इस दौरान छायादार वृक्ष जैसे कदम, नीम, करंज, मौलश्री, बरगद, पीपल, बेल, अमलतास गुलमोहर, अशोक, पारिजात आदि वृक्ष के अलावा समाज के मांग पर कुछ फलदार वृक्ष जैसे जामुन, आम, बादाम, नारियल के पौधे रोपे जाएंगे। इसके साथ ही महिलाएं अपनी पारंपरिक वेशभूषा एवं श्रृंगार के साथ ग्रीन साड़ी में परिवारिक झूला का आनंद लेंगे।
लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा ईकाई के सचिव लोधी प्रह्लाद दमाहे ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्ष है तो जल है, जल है तो कल है का संकल्प लेकर कुम्हारी टोल प्लाजा के पास स्थित लोधेश्वरधाम में वृक्षारोपण एवं सावन झूले का आयोजन रविवार को किया गया है। जिसमें समाज की महिलाएं अपनी पारंपरिक वेशभूषा एवं श्रृंगार के साथ ग्रीन साड़ी में परिवारिक सावन झूला का आनंद लेंगे। इस अवसर पर लोधेश्वर भजन मंडली भनपुरी रायपुर एवं दुर्गेशवर रामायण भजन मंडली आदित्य नगर दुर्ग द्वारा लोधेशवर भगवान एवं अमर शहीद वीरागना अंवती बाई लोधी की आरती के साथ अमृतवाणी भजन भी प्रस्तुत दी जाएगी। इससे पूर्व लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा ईकाई के सदस्यगण छायादार व फलदार वृक्षों का रोपण करेंगे।