रायपुर
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में 26 जून से 7 जुलाई तक दो सप्ताह के ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आईजीएस रायपुर चैप्टर के साथ मिलकर किया जा रहा है। दो हफ्ते तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का विषय टेस्टिंग आॅफ जियो मैटेरियल्स फॉर जियो टेक्निकल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग एप्लीकेशन है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सिविल इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों जैसे, भू-तकनीकी इंजीनियरिंग, राजमार्ग इंजीनियरिंग में शामिल पारंपरिक और अत्याधुनिक प्रयोगशाला और क्षेत्र परीक्षणों के बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक निदेशक , एन. आई. टी. रायपुर , प्रो. (डॉ.) एन. वी. रमना राव, संयोजक,डीन (शोध व् अधिष्ठाता), प्रो. (डॉ.) प्रभात दीवान , सह संयोजक, प्रो. व् विभागाध्यक्ष (सिविल इंजीनियरिंग) डॉ. जी. डी. रामटेककर, प्रो. व प्रमुख (करियर डेवलपमेंट सेंटर), चेयरमैन , आई. जी. एस. रायपुर चैप्टर. डॉ. समीर बाजपेयी है। इस कार्यक्रम के समन्वयक एसोसिएट प्रोफेसर(सिविल इंजीनियरिंग), डॉ लक्ष्मीकांत यदु, असिस्टेंट प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग), डॉ सनी देओल जी व् सह समन्वयक, असिस्टेंट प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग) डॉ. संदीप के. चौकसे हैं।
सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के उदघाटन समारोह का आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ. एन. वी रमना राव की अध्यक्षता में किया गया था, जिसके मुख्य अतिथि संस्थान के एलुमनाई एवं आरसीटीआरसी नया रायपुर के मुख्य इंजीनियर श्री के. के. कटारे थे। समारोह में संस्थान के प्लैनिंग एवं डेवलपमेंट के डीन डॉ. आर. के. त्रिपाठी और सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अन्य फैकल्टी के सदस्य और सभी प्रतिभागी भी उपस्थित रहे । ट्रेनिंग प्रोग्राम के उदघाटन समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन समारोह के साथ किया गया। इसके बाद सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मीकांत यदु ने समारोह को आगे बढ़ाया एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। इसके बाद डॉ. जी. डी. रामटेक्कर ट्रेनिंग प्रोग्राम के विषय के बारे में सभी को बताया और सभी प्रतिभागियों एवं आयोजन करने वाली समिति को शुभकामनाएं दी। इसके बाद डॉ. लक्ष्मीकांत यदु ने भारत की जीओटेक्निकल सोसाइटी इंडियन जियोटेक्निकल सोसाइटी (आई. जी. एस.) के बारे में बताया और संस्थान के निदेशक डॉ. एन. वी रमना राव को सभी को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया। डॉ. एन. वी रमना राव ने सिविल इंजीनियरिंग विभाग एवं आयोजन करने वाली समिति को बधाई दी और समाज में सिविल इंजीनियर की भूमिका के बारे में बताया और कहा कि एक सिविल इंजीनियर समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के कारण कभी गलती नहीं कर सकता।