भोपालमध्यप्रदेश

SP यशपाल सिंह राजपूत को कल CM देंगे गैलेंट्री मेडल

भोपाल

मध्य प्रदेश पुलिस के 52 पुलिस अफसरों और जवानों को राष्ट्रपति के पुलिस पदक से स्वतंत्रता दिवस पर नवाजा जाएगा। इन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में पदक इनकी वर्दी पर लगाएंगे। जिसमें नक्सलियों को मार गिराने में पिछले साल महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मंडला के तत्कालीन एसपी अब शाजापुर के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत को गैलेंट्री मेडल दिया जाएगा।

उपनिरीक्षक मंडला सुशील पटेल, अंशुमान सिंह चौहान और आरक्षक अतुल कुमार शुक्ला के अलावा बालाघाट जिले में पदस्थ रहे आईपीएस एवं एसडीओपी आदित्य मिश्रा और अब्दुल सलीम खान निरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मरावी, उप निरीक्षक शिव कुमार मरावी, आरक्षक ट्रेड शेख रशीद और आरक्षक ट्रेड राजकुमार कोल को राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया जाएगा।

इन्हें मिलेगा विशिष्ठ सेवा के लिए पदक
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रबंध आलोक रंजन,एडीज शहडोल रेंज डीसी सागर, एडीजी चयन संजीव समी, आईजी एवं गृह सचिव संजय तिवारी, सातवीं वाहिनी के असिस्टेंड कमांडेंट रामकीर्ति शुक्ला, आईजी ग्रामीण भोपाल कार्यालय में पदस्थ उपनिरीक्षक  घनश्याम राहुल,  सैकेंड बटालियन ग्वालियर के प्रधान आरक्षक टेक सिंह विष्ट और आरक्षक ट्रेड दूसरी वाहिनी राम सिंह बघेल को सीएम स्वतंत्रता दिवस समारोह में देंगे।

सराहनीय सेवाओं के लिए इन्हें दिया जाएगा पदक
पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट संजय कुमार, डायरेक्टर एफएसएल एवं डीआईजी शशिकांत शुक्ला, डीआईजी प्रबंध सुनील कुमार जैन, आईपीएस राजेश व्यास, एसपी बुरहानपुर देंवेंद्र पाटीदार, ग्रामीण इंदौर एसपी सुनील कुमार मेहता, एसपी मऊगंज वीरेंद्र जैन, उज्जैन लोकायुक्त के एसपी अनिल कुमार विश्वकर्मा, जबलपुर लोकायुक्त के एसपी संजय साहू, एएसपी नागेदं्र कुमार पटेरिया, सुनील कुमार चौकदार एसपी रेडियो, पीटीसी एसपी इंदौर रामेश्वर प्रसाद चौबे, डीएसपी पुलिस रेडियो ट्रैनिंग इंदौर राजेंद्र सिंह वर्मा,  लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव, निरीक्षक एससीआरबी मनोज सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया मोहम्मद इशरार मंसूरी, सूबेदार (एम) पुलिस मुख्यालय प्रेम नारायण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक 9वीं वाहिनी रीवा दिलीप कुमार सिंह, निरीक्षक (एम)/स्टेनो पीआरटीएस इंदौर संजय कुमार मोरे, आरक्षक ट्रेड पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्वालियर सुरेन्द्र कुमार भटेले, सहायक उप निरीक्षक कोतवाली उज्जैन चंद्रभान सिंह चौहान, आरक्षक ट्रेड 23वीं वाहिनी भोपाल रवि भूषण वर्मा, प्रधान आरक्षक 14वीं वाहिनी ग्वालियर रामेश्वर दयाल यादव, प्रधान आरक्षक पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल नारायण बहादुर थापा तथा प्रधान आरक्षक एसपीई लोकायुक्त ग्वालियर धनंजय कुमार पाण्डेय को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्टÑपति का पुलिस पदक दिया जाएगा।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button