जांघों में जमी चर्बी घटाने के लिए दिन में 10 बार लगाएं उठक-बैठक
हम में से ज्यादातर लोग एक इनएक्टिव लाइफस्टाइल के शिकार हैं। ऐसे में डेस्क जॉब और शारीरिक कामकाज की कमी हमारे पैरों के उपयोग को कम कर रही है जिससे जांघों की चर्बी बढ़ती जा रही है। ये चर्बी देखने में जितनी खराब लगती है, उससे से ज्यादा सेहत के लिए नुकसानदेह है। ऐसे में आपको कोशिश करना चाहिए कि आप रोजाना कुछ ऐसे एक्सरसाइज को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करें जो कि जांघों की बढ़ती चर्बी को कम करने में मदद करे।
जांघों में जमी चर्बी घटाने में उठक-बैठक करना मददगार हो सकता है। दरअसल, उठक-बैठक एक प्रकार की एक्सरसाइज है जिसे हिंदू स्क्वाट्स कहते हैं। ये काफी इंटेंस एक्सरसाइज है और इसे करने के दौरान आपके जांघों की मांसपेशियों पर जोर पड़ता है और इनमें जमी फैटी और चर्बी पिघलने लगती है। धीमे-धीमे ये आपके बैली फैटी पर भी प्रेशर क्रिएट करती है जिससे जांघों की चर्बी घटाने में मदद मिलती है। तो, रोजाना दिनभर में 10 बार उठक-बैठक लगाएं। धीमे-धीमे इसे बढ़ाते जाएं। ये जांघों की चर्बी घटाने में मददगार होगी।
वेट लॉस में मददगार
अगर आप अपना वेट लॉस करना चाहते हैं तो दिनभर में 30 बार उठक-बैठक लगाएं। ये करना, आपकी सेहत के लिए कारगर तरीके से काम करेगा। ये आपके पेट में जमा चर्बी पर एक प्रकार का प्रेशर क्रिएट करेगा और तेजी से पूरे शरीर में जमा चर्बी पिघलाने का काम करेगा।
पैरों की हड्डियों को मिलती है मजबूती
उठक बैठक करने से आपके पैरों की हड्डियों को मजबूती मिलती है। होता ये है कि आप जब इसे करते हैं तो हड्डियों का व्यापक इस्तेमाल होता है और शरीर के तमाम अंग में इसमें लग जाते हैं। इससे ज्वाइंट्स का कामकाज बेहतर होता है और आपके पैरों की हड्डियों को मजबूती मिलती है।
मांसपेशियों के लिए मददगार
मांसपेशियों की सेहत बनाने में उठत-बैठक लगाना फायदेमंद हो सकता है। ये सिर्फ एक नहीं, सभी मांसपेशियों के लिए मददगार है। आपको बस करना ये है कि रोजाना इसे अपने एक्सरसाइज रूटीन में शामिल करें। ये आपके शरीर की तमाम गतिविधियों को बेहतर बनाने के साथ ब्लड सर्कुलेशन को तेज करेगा। जिससे आपका पूरा शरीर स्वस्थ रहेगा।