देश
बैसाखी मनाने के लिए श्रद्धालु अब रेलगाड़ी की जगह इस तरह जाएंगे पाकिस्तान
गुरदासपुर
भारत सरकार द्वारा बैसाखी का त्यौहार मनाने के लिए पाकिस्तान जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए विशेष रेलगाड़ी का प्रबंध करने से मना करने पर अब श्रद्धालुओं को वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान में पैदल एंट्री करनी पड़ेगी।
सरहद पार सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने इन श्रद्धालुओं के लिए देश में दाखिल होने के बाद बॉर्डर पर ही बसों का प्रबंध किया है। इन बसों के रास्ते श्रद्धालु ननकाना साहिब जाएंगे, जहां वे गुरुद्वारा पंजा साहिब, हसन अब्दाल जाएंगे। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमीर सिंह ने बताया कि किसी को भी भारत विरोधी या पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ये श्रद्धालु 18 अप्रैल शाम तक भारत लौटेंगे।
Pradesh 24 News