कर्नल अकादमी, मंगला में फ़ुटबॉल मैच प्रारम्भ
बिलासपुर
खेल कूद का हमारे जीवन मे एक महत्वपूर्ण स्थान हैं। यह हमारे शरीर को स्वस्थ रखता हैं। इससे हम सब एक टीम वर्क सीखते हैं।
उपरोक्त विचार समारोह के मुख्य अतिथि व शाला कार्यकारिणी के प्रबंध निर्देशक कैप्टन आर. के.त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कही। इस अवसर पर शाला की निर्देशिका श्रीमती गीता त्रिपाठी, प्राचार्य, प्रशाशनिक ऑफिसर, एकेडेमिक कोऑर्डिनेटर , शाला के सभी स्टाफ, चारो सदन के कैप्टन, विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे।
खेल शिक्षक महेन्द्र प्रताप द्वारा सभी दलों का परिचय अथिति द्वय से कराया गया।ड्रा के बाद पहला मैच ( बालिका वर्ग ) में टैगोर और शिवाजी सदनों के बीच खेला गया। शाला का दूसरा मैच (बालक वर्ग ) टैगोर ओर रमन के बीच खेला गया। दोनों मैच काफी रोमांच से भरे हुए थे, बच्चे अपने 2 दल का हौसला भी बडाते दिखे। दर्शको ने भी मैच का भरपूर मजा लिया।
दोनों मैच का सफल संचालन अपने समय के मशहूर फुटबॉलर आदित्य सिंह ठाकुर ने किया। जिनके कुछ सटीक निर्णय काबिले तारीफ रहे। दोनों ही वर्ग में अपने 2 मैच जीतकर सदन ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मैच का परिणाम
बालिका वर्ग विजेता टैगोर सदन
अश्लिशा के एक गोल से विजेता बना।
बालक वर्ग विजेता रमन सदन
आनंद, मयंक ने एक ,एक गोल कर 02 गोलो से अपने दल को विजेता बनाने में अहम भूमिका अदा की।
मैच की धाराप्रवाह कमेन्ट्री श्रीमती प्रज्ञा सिंह राणा ने की जिसकी सबने भूरी 2 प्रंशसा की।
इस दौरान सदन के गुरुजनो में अपने 2 सदन के लिए तैयार किए नारो ने पूरे मैच को वर्ल्डक्लास का मैच बना दिया।
अंत मे, प्राचार्य द्वारा सभी खिलाड़ियों , निर्णायको, स्टाफ आदि को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी सहयोग की कामना जताई।