भोपालमध्यप्रदेश

शराबी बहू के प्राण घातक हमले में हुए तीन घायल

प्राण घातक हमले में हुए तीन घायल

बैतूल। भारतीय समाज में बहू को गृहलक्ष्मी का दर्जा दिया गया है। गृहलक्ष्मी के गले में दो घुट शराब के जाते ही बहू ने अपना वो रूद्र रूप दिखाया कि सास और ननद को उपचार कराने के लिए अस्पताल जाना पड़ा। आमतौर पर यह कहा जाता है कि ननद – भौजाई एक दुसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते है। अपनी ससुराल में अपनी ननद की मौजूदगी ने भौजाई को भाभी मां से जल्लाद बनने को विवश कर दिया। बहू अकसर अपनी सास से शिकायत करती रहती थी कि हमारे घर ननद क्यों आ जाती है….? इस बात को लेकर आए दिन बहू अपनी सास के घर पर आकर हंगामा खड़ा कर देती थी।

बीती रविवार तो गजब ही हो गया जब बहु ने देशी महुआ की शराब के दो घुट पीकर वो हंगामा खड़ा किया कि आसपास के लोग जमा हो गए लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वे अंदर जाकर हंगामे को रोक सके। शराबी बहू को जब हंगामा खड़ा करने के लिए रोका गया तो वह हाथापाई पर उतर आई, और उसने अपनी ही सगी ननद पर हाथ में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बीच बचाव करने जब उसकी सास और भांजी आई तो उसने उन्हें भी  बेरहमी से पीट दिया। पुलिस 100 डायल जब पहुंची तो उसने देखा कि सभी लोग घायल पड़े है। पुलिस ने 100 डायल से ही उक्त तीनों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया। जहां पर उन सभी का उपचार चल रहा है । पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

उक्त घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कुम्हारटेक गांव की रहने वाली श्रीमती भागरथी बाई उम्र 55 वर्ष ने बताया कि उसकी पुत्री सीमा पति आकाश त्यागी का यूपी के मुरादाबाद जिले में विवाह हुआ है। वह कुछ दिन पहले ही गर्भावस्था के दौरान डिलीवरी करवाने के लिए अपने मायके आई हुई थी। उसकी मायके में ही रह बेटी एवं उससे उसकी बहु आए दिन घर में किसी ने किसी बात को लेकर विवाद करते रहती हैं। रविवार रात को भी वह शराब पीकर घर पर आई और बेवजह गंदी – गंदी गालियां देने लगी। जब उसे इस बात के लिए रोका गया तो वह आगबबूला हो उठी और उसने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर उसकी पुत्री सीमा पर हमला कर दिया । जिसमें उसके पैर और कमर पर चोंट आई है । जब बीच बचाव करने उसकी नातिन नीलू और वह बहू को समझने का प्रयास करने लगी तो इस दौरान उसने उन दोनों पर भी हमला कर हमले से घबराई महिला के परिजनों द्वारा इस बाबत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा इस मामले में पीड़िताओं के कथन लिए जा रहे हैं। जिसके बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button