NDMC की ये स्कीम, दिल्ली में बिजली और पानी के बिल पर मिलेगी 20 रुपये की छूट
नईदिल्ली
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। अब आप अपने घर के बिजली और पानी के बिल जमा करते हुए 20 रुपये बचा सकते हैं। ये स्कीम एनडीएमसी एरिया में रहने वाले उन लोगों के लिए है जो लोग बिजली या पानी के बिलों की हार्ड कॉपी नहीं चाहते, उन्हें प्रत्येक बिल पर 20 रुपये की छूट मिलेगी। ऐसे लोगों को बिजली-पानी के बिल की सॉफ्ट कॉपी ई-मेल या अन्य डिजिटल मोड से भेजी जाएगी। अगर कोई अपना नो योर कंस्यूमर (KYC) नंबर चेंज कराना चाहता है, तो वह भी ऑनलाइन कराया जा सकता है। बिजली और पानी के बिलों में गड़बड़ी दूर करने के लिए शनिवार से एनडीएमसी 13 आवासीय कॉलोनियों में हेल्प डेस्क लगाएगी।
कितने लोगों को मिलेगा फायदा?
एनडीएमसी एरिया में बिजली के 56,116 और पानी के 18 हजार से अधिक कंस्यूमर्स हैं। इसमें से कई ऐसे कंस्यूमर्स हैं, जो बिजली और पानी के बिलों में गड़बड़ी से लंबे समय से परेशान हैं और एनडीएमसी के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। कई लोगों की यह भी शिकायत है कि उनके बिल जरूरत से ज्यादा आ रहे हैं, जबकि उनकी बिजली-पानी की खपत इतनी अधिक नहीं है।
31 अगस्त तक लगाए जाएंगे हेल्प डेस्क
ऐसी तमाम शिकायतें दूर करने के लिए 19 से 31 अगस्त तक एनडीएमसी के रिहायशी और मार्केट एरिया में हेल्प डेस्क (कैंप) लगाए जाएंगे, जहां लोग शिकायतों का ऑन-स्पॉट समाधान करा सकते हैं। 19 अगस्त को न्यू मोती बाग और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए न्यू मोती बाग के क्लब हाउस में हेल्प डेस्क लगाया जाएगा। 20 अगस्त को किदवई नगर (ईस्ट) और आसपास के लोगों के लिए एनबीसीसी सेवा केंद्र, टावर-2 में कैंप लगेगा। जो लोग अपना बिजली-पानी का बिल कैंप में ही जमा कराना चाहते हैं, उनके लिए भी अलग कैंप लगाया जाएगा। यह कैंप 19 से 25 अगस्त तक चलेगा।