ये 5 दिग्गज बल्लेबाज नहीं लगा सके वनडे क्रिकेट में एक भी शतक, एक भारतीय भी शामिल
नईदिल्ली
क्या आप जानते हैं कि माइकल वॉन और मिस्बाह उल हक जैसे खिलाड़ी कभी वनडे फॉर्मेट में शतक का आंकड़ा नहीं पार सके. वहीं, इस फेहरिस्त में दिनेश कार्तिक का भी नाम शामिल है.पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक लंबे वक्त तक अपने मुल्क के लिए खेले. लेकिन वह कभी वनडे फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके. मिस्बाह उल हक पाकिस्तान के लिए 162 वनडे मैच खेले, लेकिन शतक का आंकड़ा नहीं पार कर पाए.
इयॉन बॉथम क्रिकेट इतिहास के दिग्गज ऑलराउंडर रहे हैं. इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 116 वनडे मुकाबले खेले. लेकिन वनडे फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए. माइकल वॉन ने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की. माइकल वॉन इंग्लैंड के लिए 86 वनडे मैच खेले, लेकिन शतक लगाने से महरूम रहे.
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्राहम थॉर्प अपने करियर में 81 मैच खेले. इस खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट में 21 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया, लेकिन कभी शतक नहीं बना सके. वहीं, इस अनचाहे फेहरिस्त में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का भी नाम शामिल है. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 94 वनडे मुकाबले खेले. दिनेश कार्तिक का वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 79 रन है.