जगदलपुर
बस्तर संभाग में मौसम की आंखमिचौली का क्रम विगत एक सप्ताह से जारी है, मानसून पर ब्रेक लगने के बाद मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में बारिश होने की संभावना के बावजूद संभाग में अब तक की स्थिति में कहीं पर भी बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रहा है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन बस्तर में हल्की बारिश में ही दिन निकल रहा है। पिछले सप्ताहभर से बारिश नहीं होने के कारण खेतों में पानी सूख गया है। किसान अच्छी बारिश की आस लेकर आसमान की ओर नजर गड़ाये हुए हैं, आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बस्तर में सावन के महीने में जमकर बारिश होती है। पिछले वर्ष इस समय तक इन्द्रावती नदी में दो बार बाढ़ आ चुका थी, लेकिन इस बार एक बार भी ऐसी स्थिति निर्मित नहीं हुई है, वहीं भारी बारिश होने के कारण खेत खलिहानों में लबालब पानी भरा हुआ था। किसान बारिश बंद होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। हालांकि मौसम विभाग ने इस वर्ष सामान्य बारिश की भविष्यवाणी की थी, लेकिन बस्तर में अब तक सामान्य बारिश नही हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद है।