राजनीति

AAP के लिए खुशी का था मौका और 3 मुसीबतों में घिर गए केजरीवाल; गुजरात से आई नई मुश्किल

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा मिलने की खुशी के बीच केजरीवाल को को कोर्ट-कचहरी वाला चक्कर पड़ गया है। दिल्ली के बाद गोवा और गुजरात तक उन्हें कानूनी प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली सीएम का इन मुसीबतों का सामना तब करना पड़ रहा है जब उनके दाएं और बाएं हाथ कहे जाने वाले नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पहले से ही जेल में बंद हैं। 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन का हिस्सा बनने जा रहे आप संयोजक को फिलहाल कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

गुजरात से भी आ गया समन
केजरीवाल को नई मुसीबत गुजरात से मिली है। अहमदाबाद की एक अदालत ने केजरीवाल और उनके करीबी सहयोगी संजय सिंह को आपराधिक मानहानि के मामले में समन जारी कर दिया है। दोनों को 23 मई को पेश होने को कहा गया है। गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पीयूष पटेल ने दोनों नेताओं के खिलाफ 12 अप्रैल को शिकायत दर्ज की थी। उनका आरोप है कि केजरीवाल और संजय सिंह ने गुजरात यूनिवर्सिटी को लेकर अपमानजनक बातें कहीं। इससे पहले हाल ही में गुजरात हाई कोर्ट ने डिग्री विवाद में केजरीवाल पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था।

दिल्ली में सबसे बड़ी मुश्किल
अरविंद केजरीवाल को सबसे बड़ी मुश्किल का सामना दिल्ली में ही करना होगा। शराब घोटाले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने उन्हें समन जारी किया है। सीबीआई और ईडी ने उन्हें इस केस में आरोपी नहीं बनाया है, लेकिन ईडी की चार्जशीट में केजरीवाल के नाम का जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि उन्होंने शराब कारोबारी और एक अहम आरोपी समीर महेंद्रू से फेसटाइम पर बात की थी और आप नेता विजय नायर को अपना आदमी बताते हुए भरोसा करने को कहा था। सीबीआई का कहना है कि कुछ आरोपियों ने जांच के दौरान केजरीवाल का नाम लिया है और नीति में किए गए बदलावों की उन्हें पूरी जानकारी थी। इसलिए उनसे भी सवाल-जवाब करना जरूरी है। इसी केस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया जेल में हैं। घोटाले के दावों को फर्जी बताते हुए आम आदमी पार्टी ने आशंका जाहिर की है कि केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

गोवा पुलिस ने क्यों बुलाया
अरविंद केजरीवाल को 2022 विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान के एक केस के मामले में गोवा पुलिस ने तलब किया है। सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने से संबंधित एक मामले में उन्हें बुलाया गया है। गोवा पुलिस ने गुरुवार को केजरीवाल को नोटिस जारी किया था और उनसे 27 अप्रैल को पेश होने को कहा था। पेरनेम पुलिस थाने के निरीक्षक दिलीप कुमार हलारंकर ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) के तहत आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) के तहत, यदि 'उचित' शिकायत या संदेह है कि व्यक्ति ने अपराध किया है तो पुलिस उसे पूछताछ के लिए बुला सकती है। केजरीवाल को 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे पेरनेम थाने में पेश होने के लिए कहा गया है।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button